मानसून की बारिश ने गाड़ी का कर दिया बुरा हाल, ऐसे कर सकते हैं रखरखाव
देशभर के अधिकांश इलाकों से मानसून विदा ले चुका है। ऐसे में अब आपकी गाड़ी को बारिश के गुजरने के बाद देखभाल की जरूरत है। बारिश का मौसम नमी, उमस, सड़क पर गड्ढे, जलभराव, कीचड़ और गंदगी जैसी स्थितियों के कारण गाड़ियों के लिए कई चुनौतियां लेकर आता है। इन सभी कारणों से आपकी कार बुरी तरह से प्रभावित होती है, जिसे देखभाल की जरूरत होती है। कार केयर में जानते हैं मानसून के बाद गाड़ी का रखरखाव कैसे करें।
बारिश के बाद जरूर करें एक बार धुलाई
धुलाई: बारिश के दौरान गाड़ी के अधिकांश हिस्सों पर कीचड़-मिट्टी जमा हो जाती है, जो जंग लगने का कारण बन सकता है। ऐसे में मानसून गुजरने के बाद कार की अच्छी तरह से धुलाई करने की जरूरत होती है। आप शैंपू, माइक्रोफाइबर कपड़े, व्हील क्लीनिंग ब्रश और पानी से घर पर अच्छे से धुलाई कर सकते हैं। अंडरकैरिज और व्हील वेल को साफ करने के लिए प्रेशर वॉशर की जरूरत होगी। धुलाई के बाद गाड़ी पर वैक्स का इस्तेमाल करें।
जंग की जरूर कर लें सफाई
जंग की सफाई: बारिश के दौरान गाड़ी के मेटल पार्ट्स पर जंग लगना आम बात है। मानसून के बाद उन हिस्सों की जांच करें, जहां जंग लगी हुई है। प्रभावित हिस्सों पर जंग रोधी स्प्रे का उपयोग करना चाहिए। साथ ही एंटी-रस्ट कोटिंग लगाने से लंबे समय तक इस समस्या से बचा जा सकता है। टायर की जांच: इस मौसम में टायर ज्यादा खराब होते हैं। अगर, टायर ज्यादा घिस गए हैं तो इन्हें तत्काल बदलवाना सही रहता है।
इंटीरियर में आने लगती है दुर्गंध
इंटीरियर की सफाई: बारिश एक्सटीरियर के साथ गाड़ी के केबिन को भी प्रभावित करती है। नमी और उमस के कारण इंटीरियर में फफूंद लग सकती है और अजीब तरह की गंध आने लगती है। इंटीरियर में जमा गंदगी और नमी को हटाने के लिए सीट, कालीन और फ्लोर मैट को वैक्यूम क्लीन करें। इंटीरियर क्लीनर की मदद से डैशबोर्ड, डोर पैनल और अन्य जगहों को अच्छे से साफ करें। नमी काे सुखाने के लिए डीह्यूमिडिफायर का उपयोग कर सकते हैं।
लाइटिंग सेटअप को सही से करें चैक
इलेक्ट्रिक उपकरणों का रखरखाव: बारिश की मार गाड़ी के इलेक्ट्रिकल पार्ट्स को भी झेलनी पड़ती है। लेटेस्ट कारों में लगे इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट पानी के प्रति संवेदनशील होते हैं। ऐसे में मानसून गुजरने के बाद हेडलैंप, टेललाइट्स, इंडिकेटर, फॉग लैंप, ब्रेक लाइट्स सहित पूरे लाइटिंग सिस्टम की अच्छे से जांच करें। कोई लाइट ठीक से काम नहीं कर रही है तो उसे बदलवा दें। इसके अलावा बैटरी और उसके टर्मिनलों पर लगी जंग को भी साफ करना सही रहता है।