Page Loader
टेस्ला ने पेश की बिना स्टीयरिंग व्हील वाली 'साइबरकैब' रोबोटैक्सी, जानिए क्या है खासियत
टेस्ला ने पेश की अपनी रोबोटैक्सी (तस्वीर: टेस्ला)

टेस्ला ने पेश की बिना स्टीयरिंग व्हील वाली 'साइबरकैब' रोबोटैक्सी, जानिए क्या है खासियत

Oct 11, 2024
10:04 am

क्या है खबर?

टेस्ला ने आज (11 अक्टूबर) 'वी, रोबोट' कार्यक्रम के दौरान साइबरकैब नाम की रोबोटैक्सी पेश की है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क ने 6 महीने पहले इसके आने की जानकारी दी थी। इस कार्यक्रम में मस्क साइबरकैब में सवार होकर मंच पर आए। खास बात यह है कि इस वाहन में न तो स्टीयरिंग व्हील है और न ही पैडल, जिससे यह पूरी तरह से ऑटोनोमस व्हीकल, यानी बिना ड्राइवर के चलने वाला वाहन बन जाती है।

खासियत

सस्ता होगा आवागमन

कार्यक्रम में मस्क ने कहा कि मौजूदा परिवहन प्रणाली कम प्रभावी है, क्योंकि कारें अधिकतर समय खाली खड़ी रहती हैं। ऑटोनोमस कारें ज्यादा उपयोग में लाई जा सकती हैं और 10 गुना अधिक सुरक्षित होंगी। इनकी लागत बहुत कम होगी, जिससे ये आम सार्वजनिक परिवहन के जितनी सस्ती होंगी। उन्होंने बताया कि भविष्य में रोबोटैक्सी की प्रति मील आवागमन लागत टैक्स के साथ लगभग 40 सेंट (लगभग 32 रुपये) होगी।

उत्पादन

2026 में शुरू होगा उत्पादन 

मस्क ने कहा कि इसका उत्पादन 2026 में शुरू होगा और साइबरकैब को 30,000 डॉलर (लगभग 25.18 लाख रुपये) से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि पहले टेस्ला मॉडल 3 और मॉडल Y पर ऑटोनोमस ड्राइविंग शुरू होगी और भविष्य में लोग ऐसी कई कारें रखकर राइडशेयरिंग से पैसा कमा सकेंगे। साइबरकैब की तकनीक के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और विजन का उपयोग करती है।