Page Loader
बारिश में फिसल जाती है बाइक? जानिए ड्रम और डिस्क ब्रेक में से कौन-सा है सही 
बारिश में डिस्क ब्रेक बाइक में बेहतर प्रदर्शन करते हैं (तस्वीर: फ्रीपिक)

बारिश में फिसल जाती है बाइक? जानिए ड्रम और डिस्क ब्रेक में से कौन-सा है सही 

Aug 18, 2024
04:10 pm

क्या है खबर?

मानसून की बारिश में दोपहिया वाहन चलाना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। इस दौरान गीली और कीचड़ युक्त सड़क पर ब्रेक लगाना मुश्किल होता है। थोड़ी-सी चूक से बाइक फिसलने के कारण दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि मोटरसाइकिल के लिए डिस्क और ड्रम ब्रेक में से कौन- सही रहता है। आइये जानते हैं बारिश में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए डिस्क या ड्रम ब्रेक में से आपके लिए सही विकल्प क्या है।

डिस्क ब्रेक 

डिस्क ब्रेक देता है ब्रेकिंग की बेहतर सुविधा 

वर्तमान में ज्यादातर मोटरसाइकिल डिस्क ब्रेक के साथ आती है, लेकिन किफायती मॉडल में ड्रम ब्रेक की सुविधा दी जाती है। ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक दोनों के अपने-अपने फायदे हैं, लेकिन बारिश के दौरान सुरक्षित राइडिंग के लिए डिस्क ब्रेक बेहतर रहते हैं। यह ब्रेक गीली और फिसलन भरी सड़क पर ब्रेकिंग एरिया से पानी को तेजी से हटाता है। इस कारण ब्रेक लगाने में परेशानी नहीं होती है और बाइक का टायर सड़क पर स्लिप नहीं होगा।

ड्रम ब्रेक 

बारिश में अच्छे से नहीं लगते ब्रेक 

ड्रम ब्रेक के साथ आने वाली बाइक कीमत में किफायती होती हैं, लेकिन ये बारिश में दुर्घटना का कारण बन सकती हैं। इनका बारिश में परफॉर्मेंस अच्छा नहीं होता है। गीली सड़क पर अचानक से ब्रेक लगाने पर बाइक काे रुकने में ज्यादा समय लग सकता है। क्योंकि, ब्रेकिंग एरिया में पानी जमा होने से ब्रेक अच्छे से काम नहीं करते और बाइक फिसल सकती है। इसलिए, बारिश में ड्रम ब्रेक की तुलना में डिस्क ब्रेक अच्छा विकल्प है।