
कार का खराब एयर फिल्टर बिगाड़ देगा इंजन की परफॉर्मेंस, जानिए कैसे बदलें
क्या है खबर?
कार के बाहरी हिस्से का ध्यान तो सभी लोग रखते हैं, लेकिन इसके अंदरूनी पार्ट्स की अनदेखी कर देते हैं। कई बार इसके गंभीर परिणाम होते हैं।
ऐसे कंपोनेंट्स में कार का एयर फिल्टर भी शामिल है, जो इंजन में ईंधन के दहन में इस्तेमाल होने वाली हवा को साफ करता है। यह अधिक समय तक उपयोग होने से खराब हो जाता है, जिससे कई परेशानी पैदा हो जाती हैं।
आइये जानते हैं आप एयर फिल्टर कैसे बदल सकते हैं।
खोलना
एयर फिल्टर की ऐसे करें जांच
एयर फिल्टर को बदलने के लिए आपको कार मैकेनिक के पास ले जाने की जरूरत नहीं है। आप घर पर ही इसे बदल सकते हैं। इसके लिए बोनट खोलकर फिल्टर या एयर क्लीनर असेंबली का पता लगाएं।
पुरानी गाड़ियों में यह इंजन डिब्बे के ऊपर और पीछे गोल या अंडाकार होती है, जबकि नई कारों में काले प्लास्टिक के आयताकार बॉक्स में होता है।
क्लीनर असेंबली के साइड में स्प्रिंग क्लिप को हटाकर एयर फिल्टर बाहर निकालें।
जांच
जांच करने के बाद बदलें एयर फिल्टर
एयर फिल्टर निकालने के बाद उसे चेक करें कि यह जला हुआ या क्षतिग्रस्त तो नहीं है। अगर, ऐसा है तो बाजार से लाकर इसे बदल दें।
अगर, यह गंदगी या धूल-मिट्टी से अवरुद्ध हो रहा है तो साफ करने से भी काम चल जाएगा। एयर फिल्टर को साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे सही से साफ करने के बाद वापस लगा लें। इससे पहले बॉक्स के आस-पास का हिस्सा भी साफ कर लें।
नुकसान
खराब एयर फिल्टर से क्या होता है नुकसान
जानकारों के अनुसार, एयर फिल्टर को गाड़ी 50,000 किलोमीटर चलाने के बाद या साल में एक बार बदल देना सही रहता है।
इसमें खराबी के कारण इंजन में हवा का प्रवाह बाधित होता है, जिससे इसके प्रदर्शन और पावर प्रभावित होता है। इसके अलावा ईंधन का सही से दहन नहीं होने पर माइलेज भी प्रभावित होता है।
खराब फिल्टर इंजन में धूल-मिट्टी को जाने से नहीं रोक पाता, जिससे नुकसान हो सकता है और गाड़ी काली धुआं देने लगती है।