दिसंबर में दोपहिया वाहनों के पंजीकरण में आई गिरावट, जानिए कारों का कैसा रहा प्रदर्शन
2024 के अंतिम महीने दिसंबर में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण घटने से ऑटोमोबाइल बाजार की परेशानी बढ़ा दी है। वाहन पोर्टल के अनुसार, 1 से 24 दिसंबर के बीच 13.90 लाख वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है, जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान 16.40 लाख रहा था। यह सालाना आधार पर 15 फीसदी की गिरावट को दर्शाता है। दोपहिया वाहन श्रेणी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, जिसके पंजीकरण में 20 फीसदी की गिरावट देखी गई है।
तीसरे सप्ताह में हुआ इतना सुधार
दिसंबर में कारों की बिक्री में ज्यादा फर्क नहीं आया है। यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में मामूली 1 फीसदी कम रही है। दूसरी तरफ कमर्शियल वाहनों के रजिस्ट्रेशन में 9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। दिसंबर के तीसरे सप्ताह में सुधार के कुछ संकेत नजर आए हैं। कुल गिरावट 20 फीसदी (दूसरे सप्ताह तक) से कम होकर 15 फीसदी हो गई, जबकि दोपहिया वाहन सेगमेंट में 25 फीसदी कम होकर 20 फीसदी पर आ गई।
अंतिम सप्ताह से है वाहन निर्माताओं को उम्मीद
इस महीने 1-24 दिसंबर के बीच पेट्रोल से चलने वाले वाहनों में ज्यादा गिरावट नजर आई है। इनके पंजीकरण में 21 फीसदी तेज गिरावट आई है। दूसरी तरफ इलेक्ट्रिक और CNG जैसे स्वच्छ ईंधन पर चलने वाले वाहनों के पंजीकरण में क्रमशः 9 फीसदी और 8 फीसदी की वृद्धि दर्ज हुई है। अधिकांश वाहन निर्माता साल के अंत में बड़ी छूट की पेशकश कर रहे हैं, जिससे आखिरी सप्ताह में पंजीकरण में और वृद्धि देखने को मिल सकती है।