साल के अंत में नई कार खरीदने का सुनहरा मौका, जानिए क्या है इसके फायदे
घर के बाद हर किसी का दूसरा सपना नई कार खरीदने का होता है। नया साल आने वाला है और कई लोग नई कार खरीदने की योजना बना रहे है। कुछ अपनी पुरानी गाड़ी को नई से बदलने का विचार कर रहे हैं। अगर, आप भी अपनी यूज्ड कार को बेचकर नई खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे सही मौका हो सकता है। आइये जानते हैं साल के अंत में नई कार खरीदने के क्या-क्या फायदे हैं।
ऑफर्स की रहती है बहार
इयर एंड ऑफर: साल के अंत में कार निर्माता स्टॉक खाली करने के लिए गाड़ियों पर बंपर छूट की पेशकश करती हैं। कई गाड़ियों पर तो लाखों रुपये तक की बचत की जा सकती है। इसके अलावा कई कंपनियां फ्री एक्सेसरीज के साथ वारंटी पर छूट की पेशकश करती हैं। अच्छी रिसेल वैल्यू: इस दौरान यूज्ड कार बेचने पर भी उसकी अच्छी कीमत मिल जाती है क्योंकि, नया साल लगते ही गाड़ी रिसेल वैल्यू घट सकती है।
टैक्स में भी होता है फायदा
टैक्स में बचत: आप बिजनेसमैन हैं या किसी व्यावसायिक काम के लिए कार का उपयोग करते हैं, तो साल के अंत से पहले नई कार खरीदने पर आपको टैक्स में छूट मिल सकती है। खर्चे की बचत: नई गाड़ी खरीदकर आप मौजूदा कार पर होने वाले मेंटेनेंस के खर्चे को बचा सकते हैं। लेटेस्ट फीचर्स का फायदा: अक्सर साल के अंत में कई कंपनियां अपनी नई गाड़ियां लॉन्च करती है, जिनमें एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, सेफ्टी फीचर्स और बेहतर माइलेज मिलता है।