अलविदा 2024: इस साल देश में लॉन्च हुई ये बड़ी SUVs, ग्राहकों को था इंतजार
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की बढ़ती लोकप्रियता के चलते कार निर्माता भी इसी बॉडी स्टाइल वाली गाड़ियां ज्यादा ला रही हैं। साल 2024 में कई कंपनियों ने भारत में अपनी सबकॉम्पैक्ट और कॉम्पैक्ट SUVs लॉन्च की हैं। इनमें से कुछ बिल्कुल नए मॉडल हैं, तो कुछ को डिजाइन और फीचर अपडेट के साथ फेसलिफ्ट मॉडल मिले हैं। आइये जानते हैं साल 2024 में कौन-सी SUVs भारत में लॉन्च की गई हैं।
किआ सोनेट फेसलिफ्ट
किआ मोटर्स ने 12 जनवरी, 2024 को सोनेट को बड़े बदलावों के साथ उतारा, जिसके लुक को नए बंपर, हेडलैंप, सिग्नेचर टेललैंप, फॉगलैंप हाउसिंग और अलॉय व्हील्स के साथ अपडेट किया। नई किआ सोनेट में 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 4-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं शामिल की गई। सुरक्षा के लिए आगे की टक्कर की चेतावनी और लेन कीप असिस्ट के साथ लेवल-1 ADAS तकनीक मिली। इसकी कीमत 7.99-15.76 लाख रुपये के बीच है।
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
हुंडई मोटर कंपनी ने 16 जनवरी, 2024 को क्रेटा फेसलिफ्ट को नई ग्रिल, LED हेडलाइट, L-आकार के एलिमेंट्स के साथ सामने LED लाइट बार और स्प्लिट टेललैंप के साथ पेश किया। इसमें 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन AC, पैनोरमिक सनरूफ और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में 1.5-लीटर MPi पेट्रोल, 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल और 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन विकल्प दिए हैं और कीमत 11-20.30 लाख रुपये के बीच है।
हुंडई क्रेटा N-लाइन
हुंडई ने क्रेटा फेसलिफ्ट के बाद मार्च में इसका स्पोर्टी वर्जन क्रेटा N-लाइन भारतीय बाजार में उतारा। इसे स्पोर्टी लुक और ब्लैक/रेड केबिन थीम देकर मानक मॉडल से अलग किया गया। इसमें 18-इंच के व्हील, पीछे की तरफ एक नया ट्विन-टिप एग्जॉस्ट, बेहतर सस्पेंशन, N-लाइन स्टीयरिंग व्हील, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा सीट्स, गियर लीवर और स्टीयरिंग व्हील पर रेड पाइपिंग की सुविधा है। यह 1.5-लीटर, GDi टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है और कीमत 16.82-20.44 लाख रुपये के बीच है।
महिंद्रा XUV 3XO
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अप्रैल में XUV 300 के फेसलिफ्ट मॉडल के तौर पर XUV 3XO को लॉन्च किया, जिसे प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRLs, नई ग्रिल और बंपर के साथ आकर्षक लुक दिया गया। इंटीरियर में भी बदलाव के साथ वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/ऐपल कारप्ले के साथ ड्यूल 10.25-इंच डिजिटल डिस्प्ले और पैनोरमिक सनरूफ मिलती है। SUV को 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल के साथ 1.2-लीटर T-GDI टर्बो पेट्रोल इंजन में पेश किया। इसकी कीमत 7.79-15.49 लाख रुपये के बीच है।
सिट्रॉन बेसाल्ट
सिट्रॉन ने 30 अगस्त, 2024 को कूपे-SUV बेसाल्ट को लॉन्च किया, जिसमें किनारों पर V-आकार के LED DRL, स्प्लिट हेडलैंप, फ्लैप-टाइप डोर हैंडल, LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, रैपराउंड टेललाइट्स, 16-इंच के अलॉय व्हील दिए हैं। फीचर्स की बात करें तो बेसाल्ट 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर और रियर वेंट के साथ ऑटो AC के साथ आती है। इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन मिलते हैं। इसकी कीमत 7.99-13.95 लाख रुपये के बीच है।
टाटा कर्व
कर्व इस साल में टाटा मोटर्स की सबसे चर्चित गाड़ी रही है, जिसे कूपे-SUV लुक में 2 सितंबर, 2024 को पेश किया गया। टाटा कर्व में फ्लश डोर-हैंडल, कनेक्टेड LED DRL पट्टी के नीचे हेडलाइट्स और वैलकम फंक्शन वाली LED लाइट बार मिलती है। केबिन में 12.3-इंच की टचस्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और लेवल-2 ADAS तकनीक दी गई है। इसमें 3 पावरट्रेन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं और कीमत 7.99-15.59 लाख रुपये के बीच है।
निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट
निसान ने इस साल अक्टूबर में अपनी सब-4 मीटर SUV मैग्नाइट को एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव के साथ अपडेट किया। इसके केबिन को नई ड्यूल-टोन कलर थीम के साथ बदला गया, जिसमें एयर प्यूरिफायर, ऑटो-डिमिंग IRVM और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाओं दी गई हैं। नई निसान मैग्नाइट में हुड के नीचे कोई बदलाव नहीं किया और इसमें 2 पेट्रोल इंजन और 3 ट्रांसमिशन विकल्प बरकरार हैं। इसकी कीमत 5.99 लाख से शुरू होकर 11.50 लाख रुपये तक जाती है।
स्कोडा काइलाक
स्कोडा ने इसी महीने अपनी पहली सबकॉम्पैक्ट SUV काइलाक को भारत में लाॅन्च किया, जिसे 10,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है। इसमें ऊपर की ओर LED DRL और नीचे LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिलता है। इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 6-तरफा पावर्ड सीट, एम्बिएंट लाइटिंग और वायरलेस फोन चार्जर की सुविधा भी है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन से लैस है। इसकी कीमत 7.89-14.40 लाख रुपये के बीच है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसर
टोयोटा ने इस साल मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर आधारित अर्बन क्रूजर तैसर को लॉन्च किया। इसे मारुति कार से अलग करने के लिए कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसके केबिन में 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो AC, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम जैसे फीचर्स दिए हैं। तैसर में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के विकल्प मिलते हैं। इसकी कीमत 7.74-13.04 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।