सर्दी में कार के अंदर हीटर के साथ AC चलाना सही या गलत? यहां समझिए
ज्यादातर लोग यही जानते हैं कि कार में एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल केवल गर्मी के मौसम में ही किया जाता है। सर्दी में वे हीटर (ब्लोवर) चलाना पसंद करते हैं। कम लोगों को पता होगा कि ठंड में AC चलाना कार की सेहत के लिए जरूरी होता है। सर्दी में रोज 30 मिनट के लिए AC ऑन रखकर आप इंजन को खराब होने से बचा सकते हैं। जानिए ठंड में गाड़ी में AC चलाने के क्या फायदे हैं।
AC गर्मी के मौसम के लिए रहेगा तैयार
गर्मी लिए रहेगा तैयार: अगर आप सिर्फ गर्मी में AC का इस्तेमाल करते हैं और सर्दी में बंद रखते हैं तो इसमें गंभीर खराबी आ सकती है। ठंड में AC को चलाने से इसके वेंट्स, कंप्रेसर, कूलिंग सिस्टम सही स्थिति में रहते हैं। गर्मी आने पर जब इसकी सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है तो आपको मरम्मत पर कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। कार का AC बेहतर गर्मी में बेहतर प्रदर्शन करेगा।
हीटर के लगातार इस्तेमाल से इंजन हो सकता है खराब
इंजन की सुरक्षा: सर्दी में कोहरे से कार के अंदर-बाहर पानी की परत जमा हो जाती है, जो हीटर चालू करने पर पिघलकर इंजन तक पहुंचकर उसे नुकसान पहुंचा सकती है। इतना ही नहीं इंजन सीज होने का भी खतरा रहता है, जिसे ठीक कराने पर हजारों का खर्चा आएगा। सर्दी में कुछ समय के लिए AC चलाने से यह केबिन को डीफ्रॉस्ट करना शुरू कर देता है और अंदर का वातावरण ड्राई हो जाता है।
हीटर के इस्तेमाल से पनप सकते हैं बैक्टीरिया
बैक्टीरिया से बचाव: कार के अंदर लगातार हीटर के इस्तेमाल से बैक्टीरिया के पनपने का भी खतरा बना रहता है क्योंकि इसके अंदर जमा पानी की परत हीटर से पिघलकर जमा होती जाती है, जिससे केबिन में बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं और दुर्गंध होने लगती है। AC चलने की वजह से कार का केबिन ड्राई रहता है, जिससे बैक्टीरिया को पनपने का मौका नहीं मिलता। इसके अलावा यह केबिन में दुर्गंध पैदा नहीं होने देता।