
पिछले महीने 7.6 फीसदी ज्यादा बिके वाहन, कैसी रही कार बिक्री?
क्या है खबर?
वाहनों की खुदरा बिक्री के लिहाज से पिछला महीना डीलर्स के लिए शानदार गुजरा है। इस दौरान मासिक और सालाना आधार पर बढ़त दर्ज हुई है।
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में वाहन खुदरा बिक्री मार्च की तुलना में 7.6 फीसदी बढ़कर 22.87 लाख हो गई।
यह अप्रैल, 2024 के मुकाबले 3 फीसदी अधिक है। कमर्शियल वाहनों को छोड़कर अन्य सभी सेगमेंट में वृद्धि दर्ज हुई है।
कार सेगमेंट
पिछले महीने इतनी बिकीं गाड़ियां
डीलर्स के संगठन के अनुसार, पिछले महीने कारों की बिक्री में सालाना आधार पर 1.55 फीसदी अधिक रही है। इस दौरान 3.5 लाख गाड़ियां बेची गई हैं।
इसकी तुलना में पिछले साल इसी महीने में 3.44 लाख कारों की बिक्री दर्ज हुई थी।
FADA ने बताया कि वर्तमान में डीलर्स के साथ 50 दिनों की बिक्री के बराबर स्टॉक रखा हुआ है, जो 21-दिवसीय मानदंड से कहीं अधिक है। इससे ग्राहकों को नुकसान झेलना पड़ रहा है।
दोपहिया वाहन
दोपहिया वाहनों की कैसी रही बिक्री?
दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री पर नजर डालें तो यह पिछले महीने 16.86 लाख रही है, जो अप्रैल, 2024 में बिके 16.49 लाख की तुलना में सालाना 2.25 फीसदी अधिक है।
यह मार्च की दोपहिया वाहन बिक्री की तुलना में मासिक आधार पर 11.84 फीसदी अधिक है।
कमर्शियल वाहनों की बिक्री पिछले महीने मासिक आधार पर 4.44 फीसदी घटकर 90,558 रह गई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में बिके 91, 516 की तुलना में 1.05 फीसदी कम है।
ट्विटर पोस्ट
FADA ने जारी किए खुदरा बिक्री आंकड़े
2W: +2.25% YoY and +11.84% MoM, driven by rural demand, though high financing costs and OBD-2B pricing remain challenges. PV: +1.55% YoY but dipped -0.19% MoM, with SUV demand steady and the entry-level segment weak. CV: -1.05% YoY and -4.44% MoM, impacted by OEM price hikes. pic.twitter.com/IWMobkssDg
— FADA (@FADA_India) May 5, 2025