
ये आदतें अनजाने में आपकी कमाई कर रही हैं बर्बाद, जानें कैसे रखें ध्यान
क्या है खबर?
बहुत से लोग बिना सोचे-समझे कुछ आदतें अपनाते हैं, जो धीरे-धीरे उनकी व्यक्तिगत कमाई को नुकसान पहुंचा देती हैं।
इनमें सबसे आम है जल्दबाजी में खरीदारी, बिना बजट के खर्च करना, या हर छोटी चीज पर पैसे उड़ाना। शुरुआत में ये नुकसान छोटे लगते हैं, लेकिन समय के साथ असर बड़ा हो जाता है।
अगर समय रहते इन आदतों को नहीं बदला गया, तो ये आपकी आर्थिक स्थिति को बर्बादी की तरफ ले जा सकती हैं।
#1
जरूरत न होने पर भी चीजें खरीदना
ऑनलाइन शॉपिंग और आकर्षक डिस्काउंट लोगों को बार-बार ऐसी चीजें खरीदने के लिए उकसाते हैं, जिनकी उन्हें वास्तव में जरूरत नहीं होती।
बिना योजना के की गई ऐसी खरीदारी धीरे-धीरे आपकी मासिक आय का बड़ा हिस्सा खत्म कर देती है। यह आदत बचत को भी प्रभावित करती है और आने वाले समय में पैसे की किल्लत की वजह बन सकती है।
ऐसे में कोई भी चीज खरीदने से पहले ठहरें, सोचें और अपनी जरूरत समझें।
#2
बजट न बनाना और बचत को नजरअंदाज करना
ऐसे लोग, जो मासिक खर्चों का बजट नहीं बनाते, उन्हें अक्सर यह नहीं पता होता कि उनका पैसा कहां जा रहा है।
इसके अलावा, आपातकालीन बचत की कमी, बीमारी या नौकरी जाने जैसे हालातों में बड़ी दिक्कतें खड़ी कर सकती है।
सही तरीका है कि हर महीने खर्चों की एक योजना बनाएं और हर महीने कुछ राशि बचत के लिए अलग रखें। यह आपको मुश्किल वक्त में आर्थिक सहारा देगा।
#3
क्रेडिट कार्ड और छोटे खर्चों से होता है बड़ा नुकसान
क्रेडिट कार्ड का बार-बार इस्तेमाल और उसका पूरा भुगतान न करना कर्ज का कारण बनता है।
वहीं, रोजाना के छोटे-छोटे खर्चे जैसे कॉफी, फास्ट फूड या बार-बार टैक्सी लेना भी बड़ा असर डालते हैं। ये खर्च दिखने में छोटे लगते हैं, लेकिन महीने के अंत में इनका जोड़ बड़ा हो जाता है।
अपने हर खर्च पर नजर रखें और गैर-जरूरी खर्चों से बचने की कोशिश करें, ताकि आपका वित्त नियंत्रण में रहे।