कब बदलें बाइक का इंजन ऑयल? इन आसान तरीकों से लगा सकते हैं पता
क्या है खबर?
मोटरसाइकिल का इंजन उसका दिल होता है, जिसे समय-समय पर देखभाल की जरूरत पड़ती है। इसको सही रखने के लिए ऑयल (लुब्रिकेंट) की आवश्यकता होती है।
अगर, बाइक के इंजन को हमेशा सही रखना है तो इसके ऑयल को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए। इसकी अनदेखी बाइक के लिए भारी नुकसान का कारण बन सकती है।
आइये जानते हैं वो क्या संकेत हैं, जिनसे पता चलता है कि बाइक का इंजन ऑयल बदलने की आवश्यकता है।
तेज आवाज
इंजन से आने लगती है तेज आवाज
बाइक का इंजन एकदम से ज्यादा आवाज करने लगे है तो ऐसी स्थिति में इंजन ऑयल बदलना जरूरी है। यदि ऑयल काला, गाढ़ा या किरकिरा हो गया है तो बदलने में ज्यादा समय न लगाएं।
ऑयल से गैस या मेटल बैल्डिंग की गंध आने पर बाइक को तत्काल वर्कशॉप में ले जाकर दिखाएं।
इसके अलावा इंजन में डिपस्टिक से ऑयल का स्तर चेक कर सकते हैं। अगर यह निर्धारित से कम है तो तुरंत ऑयल डालने की जरूरत है।
ऑयल का स्तर
तेज गर्म हो रहा है इंजन तो समझ जाएं...
बाइक चलाने के दौरान इंजन ज्यादा गर्म हो रहा है तो यह भी ऑयल कम होने की तरफ इंगित करता है।
लेटेस्ट बाइक्स के इंजन में सेंसर लगे होते हैं जो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर लुब्रिकेंट कम होने की स्थिति में वार्निंग लाइट देते हैं। साथ ही इंजन पर बनी विंडो में भी ऑयल स्तर चेक कर सकते हैं।
लगातार कम ऑयल के साथ बाइक चलाने से इंजन सीज होने के साथ क्लच प्लेट खराब हो सकती है।