2022 मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा रिव्यू: क्या आपको इसे खरीदना चाहिए?
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी देश में अपना दबदबा बनाए रखने के लिये नये-नये वाहन लॉन्च कर रही है। कंपनी की लेटेस्ट कार ग्रैंड विटारा, मिड साइज SUV सेगमेंट में गेमचेंजर साबित हो सकती है।
ग्रैंड विटारा को भारत में दो पावरट्रेन और कई गियरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किया गया है।
इस रिव्यू में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ माइल्ड हाइब्रिड 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प को केंद्र में रखा गया है।
डिजाइन
ग्रैंड विटारा को दिया गया है दमदार डिजाइन
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा अपने बड़े क्रोम फिनिश ग्रिल और स्प्लिट हेडलैंप ट्रीटमेंट के साथ आसानी से पहचानी जा सकती है।
इसके हेडलैम्प डिजाइन में भी बलेनो के समान एक तीन एलिमेंट पैटर्न दिये गए हैं।
स्क्वायर व्हील आर्च के साथ एक पतला रूफलाइन डिजाइन और LED टेललैंप्स इस कार को एक मस्कुलर लुक देते हैं। 17 इंच के अलॉय व्हील इसके बाहरी लुक बढ़ाने के साथ-साथ सड़क पर इसे एक बड़ी गाड़ी जैसा फील देते हैं।
इंटीरियर
मारुति के सबसे प्रीमियम इंटीरियर से लैस है ग्रैंड विटारा
इसमें दिया गया सॉफ्ट-टच मटेरियल और ब्राउन अपहोल्स्ट्री कलर के साथ फॉक्स लेदर इंसर्ट वाला इंटीरियर मारुति सुजुकी की सभी कारों से बेहतर है।
केबिन में सिल्वर फिनिश्ड हाइलाइट्स मूड को रिफ्रेश करने में काफी मददगार साबित होती हैं। इसमें कुछ स्विचगियर दिये गये हैं जो अन्य मारुति कारों के समान ही हैं, लेकिन कुल मिलाकर कहें तो इसका केबिन प्रीमियम महसूस कराता है।
1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के बजाय पारंपरिक डायल मिलते हैं।
इंटीरियर
कैसा है इस हाइब्रिड कार का केबिन स्पेस?
ग्रैंड विटारा का केबिन और सीट स्पेस चार यात्रियों के लिए ही पर्याप्त जगह देता है, इससे अधिक व्यक्ति आरामदायक अनुभव नहीं कर पाएंगे। इसमें पैनोरमिक सनरूफ बहुत खुला हुआ एहसास प्रदान करती है।
माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की तुलना में अधिक बूट स्पेस (373 लीटर) मिलता है।
इसमें आरामदायक सीटें होने के साथ स्टोरेज स्पेस भी काफी अच्छा मिलता है। इसकी पीछे की सीटों में रिक्लाइन फंक्शन भी मिलता है।
फीचर्स
सभी कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस है ग्रैंड विटारा
ग्रैंड विटारा पूरी तरह से फीचर्स से भरी हुई है जैसे कि मल्टीपल व्यू के साथ 360-डिग्री-व्यू कैमरा सिस्टम, कस्टमाइज योग्य डिस्प्ले और दो-पैन वाली पैनोरमिक सनरूफ है जिसे पूरी तरह से खोला जा सकता है।
इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 9.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, एंबियंट लाइटिंग, छह एयरबैग और बहुत कुछ मिलता है।
इसके स्ट्रॉंग हाइब्रिड वेरिएंट में हेड-अप डिस्प्ले (HUD) जैसी और भी अधिक सुविधाएं मिलती हैं।
इंजन
इसका इंजन देता है अच्छा माइलेज
माइल्ड-हाइब्रिड ग्रैंड विटारा में 103hp की पावर और 177Nm के टॉर्क के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो पैडल शिफ्टर्स और छह स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
यह इंजन मारुति सुजुकी की अन्य कारों में भी देखा जाता है। अच्छे से रिफाइन होने के बावजूद इसमें बेहतरीन क्षमता मिलती है।
यह इंजन आपको 14 से 18 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच का वास्तविक माइलेज दे देगा, जो इसके लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है।
जानकारी
कैसी साबित होगी मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा?
माइल्ड-हाइब्रिड ग्रैंड विटारा 1.5-लीटर पेट्रोल की कीमतें 10.45 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती हैं। जो इसे एक फीचरफुल कार होने के कारण अच्छा विकल्प बनाती है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा अब तक की बेस्टसेलिंग SUV के लिए सबसे कठिन प्रतिद्वंद्वी साबित होगी।
SUV सेगमेंट देश में बिक्री संख्या के मामले में सबसे लोकप्रिय रहा है। मारुति सुजुकी अब अपने SUV लाइन-अप का विस्तार कर इस सेगमेंट में भी नंबर एक कंपनी बनने की इच्छुक है।