मारुति सुजुकी S-प्रेसो को मिला CNG वेरिएंट, अब यह किफायती कार देगी शानदार माइलेज
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने भारत में S-प्रेसो का CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 5.9 लाख रुपये रखी गई है।
मारुति की गाड़ियां देश में किफायती कीमत और अच्छी माइलेज के लिए लोकप्रिय हैं। कंपनी सबसे ज्यादा ध्यान कार के अच्छे प्रदर्शन पर देती है।
इसलिए मारुति ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक S-प्रेसो को और भी बेहतर माइलेज के लिये CNG विकल्प के साथ बाजार में उतारा है।
जानकारी
अधिक लोगों को आकर्षित नहीं कर पाई मारुति S-प्रेसो
भारत में SUVs की बढ़ती मांग के चलते मारुति सुजुकी ने 2019 में अपनी S-प्रेसो को बाजार में उतारा था। इसे कंपनी द्वारा एक माइक्रो SUV की संज्ञा दी गई थी।
हालांकि, यह कार फीचर्स की कमी और कम पावर वाले इंजन के कारण लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में विफल साबित हुई।
इसमें सुधारने के लिए कंपनी ने जुलाई में इसे एक अधिक सक्षम 1.0-लीटर K10C इंजन के साथ भी पेश किया है।
डिजाइन
मारुति सुजुकी S-प्रेसो को दिया गया है SUV जैसा लुक
मारुति सुजुकी S-प्रेसो एक बॉक्सी डिजाइन वाली कार है इसमें SUV जैसा मस्कुलर हुड, क्रोम-स्लेटेड ग्रिल, स्वेप्ट-बैक हैलोजन हेडलाइट्स, ब्लैक-आउट बंपर और एक चौड़े एयर डैम मिलते है।
हैचबैक के किनारों पर ब्लैक आउट B-पिलर्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और फुल-साइज 14-इंच स्टील व्हील हैं।
इसमें हिल होल्ड असिस्ट, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर, दो एयर बैग जैसी जरूरी सुविधाएं भी दी गई हैं।
इसे लगभग इसी कीमत पर उपलब्ध रेनो की क्विड से अच्छी टक्कर मिलती है।
इंजन
S-प्रेसो CNG में देगी 32.73 किलोमीटर का माइलेज
मारुति S-प्रेसो में 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड K10C डुअलजेट VVT पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो लगभग 67hp की पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है।
मारुति इसे अब नए CNG विकल्प में भी इसी 1.0-लीटर इंजन के साथ लाई है, जो CNG में अधिकतम 57hp की पावर और 82.1Nm का पीक टॉर्क दे सकेगा। यह पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है।
कंपनी का दावा है कि यह 32.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी।
इंटीरियर
कैसा है मारुति सुजुकी S-प्रेसो का इंटीरियर
S-प्रेसो के CNG और ICE वेरिएंट के इंटीरियर में कोई अंतर नहीं है। इस कार के हाई वेरिएंट में फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, एक एयर प्यूरीफायर, की-लेस एंट्री, फ्रंट पावर विंडो, मैनुअल AC और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया जाता है।
हैचबैक में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है।
सेफ्टी के लिये इस कार को क्रैश टेस्ट में तीन स्टार रेटिंग हासिल हो चुकी है।
जानकारी
क्या है इस कार की कीमत?
मारुति सुजुकी S-प्रेसो के LXi CNG वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5.9 लाख रुपये और टॉप ऑफ द-लाइन VXI CNG ट्रिम एक्स-शोरूम कीमत 6.1 लाख रुपये रखी गई है। इस हैचबैक के std MT बेस ICE वेरिएंट की शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपये है।
पोल