टाटा कर्व अगले साल होगी लॉन्च, जानिए नेक्सन से कितनी होगी अलग
क्या है खबर?
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी नई कूपे कार टाटा कर्व लाने वाली है। वर्तमान में कंपनी इस गाड़ी की टेस्टिंग कर रही है और इसे अगले साल देश में बिक्री के लिए उतारा जा सकता है।
रिपोर्ट्स की मानें तो लेटेस्ट कार कर्व लुक और फीचर्स के मामले में काफी हद तक कंपनी की नेक्सन कार के समान है।
आइये जानते हैं कि कर्व और नेक्सन में क्या अंतर है।
गाड़ी
क्या नेक्सन पर आधारित होगी टाटा कर्व?
टाटा मोटर्स की लाइनअप पर नजर डालें तो कंपनी एक गाड़ी के अलग-अलग वर्जन निकालने के लिए जानी जाती है। कंपनी एक प्लेटफॉर्म पर बनी इंडिका और इंडिगो, विस्टा और माजा, टियागो और टिगोर, हैरियर और सफारी की बिक्री करती है।
अभी तक कंपनी ने पंच और अल्ट्रोज पर आधारित कोई भी गाड़ी नहीं उतारी है, लेकिन कर्व और नेक्सन के डिजाइन को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों गाड़ियां काफी हद तक समान हैं।
डायमेंशन
क्या डायमेंशन में नेक्सन के समान होगी कर्व?
डायमेंशन की बात करें तो टाटा नेक्सन की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1804mm, और ऊंचाई 1620 mm है, वहीं ऑटो एक्सपो में दिखी टाटा कर्व की लंबाई भी 4 मीटर से थोड़ी कम है।
हालांकि, चौड़ाई और ऊंचाई के मामले में यह गाड़ी थोड़ी अलग है।
टाटा नेक्सन SUV लुक में उपलब्ध है, वहीं कर्व को कूपे लुक मिला है। हालांकि, दोनों गाड़ियों का फ्रंट लुक समान है और इनमें DRLs भी उपलब्ध हैं।
इंजन
इलेक्ट्रिक और ICE वर्जन में आएगी कर्व
आपको बता दें कि टाटा मोटर्स अपनी कर्व को इलेक्ट्रिक और ICE वर्जन में उतारने वाली है। हालांकि, अभी तक इसके पावरट्रेन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
अनुमान है कि इसमें टाटा नेक्सन की तरह ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, वहीं इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट में नेक्सन EV के पावरट्रेन का इस्तेमाल किया जायेगा, जिसकी मदद से यह करीब 500 किलोमीटर की रेंज देगी।
फीचर्स
दोनों गाड़ियों में हैं समान केबिन फीचर्स
टाटा कर्व के केबिन में ओम्ब्रे इफेक्ट वाले फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है जो इसे स्पोर्टी लुक देता है। इसके अलावा नया डैशबोर्ड डिजाइन, टू-स्पोक, मल्टी-फंक्शन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है।
टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-टोन ब्लैक एंड ब्लू थीम, AC वेंट्स के लिए टच कंट्रोल, ट्रांसमिशन के लिए रोटरी डायल, ड्राइव मोड और फ्रंट आर्म-रेस्ट भी है।
ये सभी फीचर्स नेक्सन में भी उपलब्ध हैं।
जानकारी
क्या होगी टाटा कर्व की कीमत?
देश में टाटा कर्व को करीब 10 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है, जबकि टाटा नेक्सन को खरीदने के लिए 8.10 लाख रुपये एक्स-शोरूम देने पड़ते हैं।
पोल