Page Loader
नया ओला S1 प्रो अपने मौजूदा मॉडल से कितना अलग है? यहां जानिए 
नया ओला S1 प्रो अपने मौजूदा मॉडल से कितना अलग है (तस्वीर: ओला)

नया ओला S1 प्रो अपने मौजूदा मॉडल से कितना अलग है? यहां जानिए 

लेखन अविनाश
Aug 19, 2023
03:31 pm

क्या है खबर?

ग्राहकों को आकर्षित करने और अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर ने हाल ही में अपने ओला S1 प्रो स्कूटर के अपडेटेड वेरिएंट को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को नए ओला प्लेटफॉर्म पर बनाया है। साथ ही इसमें नई इलेक्ट्रिक मोटर को भी शामिल किया गया है। आइये जानते हैं कि नया ओला S1 प्रो अपने मौजूदा मॉडल से कितना अलग है और इसमें क्या कुछ फीचर्स मिलते हैं।

लुक

जेन-2 प्लेटफॉर्म पर बना है नई ओला S1 प्रो

ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर को ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है। पुराने मॉडल की तुलना में नए S1 में दूसरी जनरेशन के प्लेटफॉर्म जेन-2 का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा स्कूटर का लुक मौजूदा मॉडल के समान ही है। इसमें इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, एक स्माइली-शेप्ड हेडलाइट, सिंगल-पीस सीट और फ्लैट फुटबोर्ड है। इसमें फुल-LED इल्यूमिनेशन और 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। S1 प्रो स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm, व्हीलबेस 1359mm और वजन 125 किलोग्राम है।

परफॉरमेंस

बेहतर है नए ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉरमेंस

अपडेट होने के बाद ओला S1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर का परफॉरमेंस इस स्कूटर के मौजूदा मॉडल से बेहतर हो गया है। पहले यह स्कूटर 2.9 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ता था, जो अब कम होकर 2.6 सेकेंड हो गया है। साथ ही अब स्कूटर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकता है, जो पहले से 4 किमी/घंटा अधिक है। नए S1 प्रो की रेंज 14 किलोमीटर बढ़कर 195 किलोमीटर हो गई है।

पॉवरट्रेन

पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगा नया S1 प्रो स्कूटर

नए ओला S1 प्रो के बैटरी पैक में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह ही इसमें 4 kWh की बटेरी का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि, नए मॉडल में कंपनी ने 11 kW इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है, जो करीब 14.7bhp पावर जनरेट करने में सक्षम है। इस स्कूटर के मौजूदा मॉडल में 5 kW इलेक्ट्रिक मोटर उपलब्ध है, जो करीब 6.7bhp पावर जनरेट करने में सक्षम है।

फीचर्स

ओला S1 प्रो में मिलते हैं ये फीचर्स

राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ओला S1 प्रो में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ एक कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), क्रूज कंट्रोल और बेहतर संचालन के लिए इसमें तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इस स्कूटर में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। यह कंपनी का हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

जानकारी

क्या है नए ओला S1 प्रो की कीमत? 

अपडेट होने के बाद ओला S1 प्रो की कीमत बढ़ गई है। इस स्कूटर को 1.48 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है , जो मौजूदा मॉडल की तुलना में करीब 8,000 रुपये अधिक है।