LOADING...
ओला S1 एयर को नियॉन रंग में मिलेगा आकर्षक लुक, 28 जुलाई को होगा लॉन्च 
ओला S1 एयर 28 जुलाई को लॉन्च होगा (तस्वीर: ओला इलेक्ट्रिक)

ओला S1 एयर को नियॉन रंग में मिलेगा आकर्षक लुक, 28 जुलाई को होगा लॉन्च 

Jul 26, 2023
04:21 pm

क्या है खबर?

ओला इलेक्ट्रिक अपने सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 एयर को आधिकारिक तौर पर 28 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। इस दौरान इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता और कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकती है। इससे पहले कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने एक टीजर जारी कर ओला S1 एयर का नया चमकीला नियॉन रंग दिखाया है। पहले बुक करा चुके ग्राहकों के लिए खरीद विंडो 28-30 जुलाई तक खुली रहेगी, जबकि अन्य को 31 जुलाई से मौका मिलेगा।

खासियत 

सिंगल चार्ज में S1 एयर देगा 125 किलोमीटर तक की रेंज

डिजाइन के मामले में यह किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर अन्य ओला S1 स्कूटर के समान ही होगा। इसमें 3kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर तक की रेंज देगा। साथ ही यह स्कूटर 85 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ने में सक्षम होगा। इसमें 3 राइडिंग मोड- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मिलेंगे। यह शुरुआती ऑफर में 1.09 लाख रुपये की कीमत पर आएगा और बाद में इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.19 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) होगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो