LOADING...
क्या रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से बेहतर होगी नई बुलेट 350? तुलना से समझिये  
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बनाम बुलेट 350

क्या रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से बेहतर होगी नई बुलेट 350? तुलना से समझिये  

लेखन अविनाश
Jul 30, 2023
11:47 am

क्या है खबर?

क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड 30 अगस्त को देश में अपनी नई जनरेशन की बुलेट 350 बाइक लॉन्च करने वाली है। इसमें J-सीरीज का इंजन जोड़ा गया है। एनफील्ड J-सीरीज इंजन के साथ क्लासिक 350 बाइक की बिक्री पहले से ही करती है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नई बुलेट के आने से क्लासिक 350 की बिक्री में गिरावट आएगी। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक आपके लिए बेहतर है।

लुक

लुक में मामले में बेहतर है रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में एक टियर-ड्राप के आकार का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें अलॉय व्हील्स, वैकल्पिक "ट्रिपर" नेविगेशन यूनिट, क्रोम के साइड मिरर और स्प्लिट-टाइप की सीटें दी गई हैं। दूसरी ओर अपकमिंग बाइक बुलेट 350 में सिग्नेचर 'टाइगर आई' पायलट लैंप के साथ एक गोल हेडलैंप, एक चौड़ा हैंडलबार, सिंगल-पीस स्टेप-अप सीट और वायर-स्पोक व्हील उपलब्ध हैं। क्लासिक 350 के फेंडर और स्प्लिट-सीट सेटअप की तुलना में इसमें बड़े फेंडर और चौड़ी सिंगल-पीस सीट मिलेगी।

इंजन

दोनों बाइक में दिया गया है 350cc का इंजन

रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बुलेट 350 को नए इंजन के साथ अपडेट किया जा रहा है। इसमें मौजूदा क्लासिक 350 मॉडल के समान J-सीरीज का 349cc का इंजन मिलेगा, जो 20.2ps की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों बाइक्स में 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे। इस इंजन के साथ दोनों बाइक्स करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी और एक लीटर पेट्रोल में 25 किलोमीटर चलेंगी।

फीचर्स

दोनों बाइक्स में मिलेंगे ये फीचर्स

यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलने की संभावना है। साथ ही सड़कों पर इसे स्किडिंग से बचने के लिए इसमें डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से भी लैस किया जा सकता है। क्लासिक 350 में ये फीचर्स पहले से ही मौजूद हैं। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए दोनों बाइक्स में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे डुअल शॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे।

कीमत

कौन-सी बाइक है बेहतर? 

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की कीमत 1.93 लाख से 2.25 लाख रुपये के बीच है। दूसरी ओर बुलेट 350 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय दी जाएगी। हालांकि, अनुमान है कि इसकी कीमत करीब 1.7 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) हो सकती है। भले ही बुलेट 350 नए फीचर्स के साथ अपडेट होगी और यह किफायती भी है, लेकिन बेहतर लुक, अलॉय व्हील्स और "ट्रिपर" नेविगेशन यूनिट के कारण हमारा वोट क्लासिक 350 को जाता है।