Page Loader
TVS ला रही XL इलेक्ट्रिक मोपेड, इलेक्ट्रिक लूना से करेगी मुकाबला 
TVS XL इलेक्ट्रिक मोपेड का डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान होगा (तस्वीर: TVS मोटर)

TVS ला रही XL इलेक्ट्रिक मोपेड, इलेक्ट्रिक लूना से करेगी मुकाबला 

Jul 26, 2023
03:48 pm

क्या है खबर?

TVS मोटर अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नई इलेक्ट्रिक मोपेड पर काम कर रही है। आगामी इलेक्ट्रिक XL मोपेड की पेटेंट तस्वीर सामने आई है, जिसमें इसके डिजाइन के बारे में पता चलता है। बाइकवाले की रिपोर्ट के अनुसार, इसकी फ्रेम, गोल हेडलाइट, स्प्लिट सीट, ट्यूबलर ग्रैब-रेल और डिजाइन मौजूदा XL100 के समान दिखता है। TVS XL EV को सेंट्रली माउंटेड बैटरी पैक और उसके बाद बेल्ट सेटअप से लैस किया जा सकता है।

खासियत 

ऐसा होगा XL मोपेड EV का हार्डवेयर सेटअप 

TVS XL मोपेड EV में सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ड्यूल रियर स्प्रिंग्स दी जा सकती है, जबकि ब्रेकिंग हार्डवेयर में स्पोक व्हील्स पर फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक मिलेंगे। हालांकि, अभी इसके बैटरी पैक और मोटर के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला आगामी इलेक्ट्रिक लूना से होगा। बता दें, वर्तमान में दोपहिया वाहन निर्माता के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में केवल i-क्यूबे स्कूटर बिक्री पर है।