टाटा पंच को टक्कर देने निसान लाएगी नई मैग्नाइट, जल्द लॉन्च होगा अपडेटेड वेरिएंट
क्या है खबर?
देश में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में गाड़ियों की जबरदस्त मांग है। इस सेगमेंट में टाटा पंच बेस्ट सेलिंग कार है। पिछले महीने ही हुंडई ने इसे टक्कर देने के लिए अपनी नई एक्सटर SUV को लॉन्च किया था।
अब पंच SUV से मुकाबला करने के लिए निसान भी अपनी मैग्नाइट SUV को अपडेट करने की योजना बना रही। कंपनी इस गाड़ी के लुक में बदलाव कर सकती है और इसके इंजन को भी अपडेट किया जा सकता है।
लुक
कैसा हो सकता है नई निसान मैग्नाइट का लुक?
नई निसान मैग्नाइट में मस्कुलर बोनट, लाल रंग की हाइलाइट के साथ क्रोम से घिरी बड़ी ग्रिल, L-आकार के डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, LED फॉग लैंप और एक स्किड प्लेट दी जा सकती है।
इसके किनारों पर रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट पिलर, ORVMs, लाल रंग का बेल्टलाइन गार्निश और 16-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स उपलब्ध होंगे।
पीछे की तरफ इसमें रैप-अराउंड LED टेललाइट्स और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर मिलेंगे, जो इसे आकर्षक लुक प्रदान करेंगे।
इंजन
BS6 फेज-II इंजन के साथ आएगी गाड़ी
नई निसान मैग्नाइट को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उतारा जा सकता है। इसमें पहला 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
दूसरा इसमें 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 100PS की पावर और 160Nm का पीक टॉर्क और जनरेट करता है।
इसके नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा, जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
फीचर्स
केबिन में मिल सकते हैं ये फीचर्स
नई मैग्नाइट में पहले से भी बड़ा 5-सीटर केबिन मिल सकता है, जिसमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड, वायरलेस चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग, की-लेस एंट्री और स्टार्ट/स्टॉप तकनीक, रियर AC वेंट, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स होंगे।
SUV में कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल भी मिल सकता है। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें कई एयरबैग, ABS और EBD की सुविधा होगी।
जानकारी
क्या होगी नई निसान मैग्नाइट की कीमत?
भारतीय बाजार में नई निसान मैग्नाइट SUV की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये से शुरू होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
कंपनी जल्द लेकर आएगी निसान X-ट्रेल
निसान अपनी नई निसान X-ट्रेल को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारने के लिए तैयार है। इसे कंपनी के CMF-C प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। X-ट्रेल देश में कंपनी की पहली e-पावर हाइब्रिड तकनीक से लैस कार होगी।
इसमें 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन 2WD सेटअप में 204ps का पावर और 300Nm का टॉर्क और 4WD सेटअप में 213ps का पावर और 525Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये के आस-पास होगी।