ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को मई में मिली जबरदस्त सफलता, 35,000 यूनिट्स बिकी
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक मई में भी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों बिक्री में शीर्ष स्थान पर कायम है।
बेंगलुरू की स्टार्टअप ने गुरुवार को अपने बिक्री आंकड़े जारी किए हैं।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने 35,000 से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं, जो 2022 के इसी महीने में 8,681 यूनिट्स थी।
इस प्रकार, EV निर्माता ने सालाना आधार पर 300 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है।
वहीं इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में हिस्सेदारी 30 फीसदी से अधिक रही है।
बिक्री आंकड़े
अप्रैल की तुलना में ओला स्कूटर्स को ज्यादा मिले खरीदार
इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता ने अप्रैल, 2023 की तुलना में भी बिक्री में पिछले महीने अच्छा प्रदर्शन किया है।
अप्रैल में कंपनी ने 21,882 यूनिट्स की बिक्री की थी।
बता दें, सब्सिडी में कटौती करने के बाद ओला ने अपने स्कूटर्स की कीमतों में इजाफा किया है।
अब S1 प्रो की कीमत 1.40 लाख रुपये, 3KWh बैटरी पैक से लैस S1 की 1.30 लाख रुपये और 3KWh ली-आयन बैटरी पैक के साथ S1 एयर की कीमत 1.10 लाख रुपये है।