Page Loader
एथर एनर्जी ने ओला S1 एयर की टक्कर में उतारा किफायती 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर  
एथर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर की रेंज देगा (तस्वीर: एथर एनर्जी)

एथर एनर्जी ने ओला S1 एयर की टक्कर में उतारा किफायती 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर  

Jun 01, 2023
02:49 pm

क्या है खबर?

एथर एनर्जी ने गुरुवार को एथर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। यह स्टार्टअप का नया एंट्री-लेवल मॉडल है, जिसकी कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। कंपनी का दावा है कि यह E-स्कूटर 125cc पेट्रोल से संचालित स्कूटर के समान परफॉर्मेंस और बेहतर राइडिंग अनुभव प्रदान करने में सक्षम है। इस EV को ग्राहक जुलाई से एथर एक्सपीरियंस सेंटर्स और वेबसाइट से बुक कर सकेंगे। 450S का मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक के एंट्री-लेवल S1 एयर स्कूटर से होगा।

खासियत 

एथर 450S में मिलेगी 90 किमी/घंटे की टॉप स्पीड 

एथर 450S में 3kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 90 किमी/घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी। इसमें से कंपनी के मौजूदा 450X स्कूटर के कुछ फीचर्स को हटा दिया गया है। कंपनी के CEO तरुण मेहता ने कहा है, "450 प्लेटफॉर्म हमारे लिए बेहद सफल रहा है और 450S के जरिए हम इसे खरीदारों के व्यापक समूह के लिए उपलब्ध कराना चाहते हैं।"