
हार्ले डेविडसन X440 की बुकिंग 3 अगस्त से हो जाएगी बंद, जानिए कब शुरू होगी डिलीवरी
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने इसी महीने भारत में अपनी नई X440 बाइक लॉन्च की है। हार्ले ने इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर बनाया है। ग्राहकों को यह बाइक काफी पसंद आ रही है और इसकी खूब बुकिंग हो रही है।
कंपनी 3 अगस्त से इस बाइक के लिए बुकिंग स्वीकार करना बंद कर देगी। इसके बाद कंपनी X440 बाइक के उत्पादन पर ध्यान देगी। X440 की टेस्ट राइड सितंबर से शुरू होने वाली है।
बयान
अस्थायी रूप से बंद है बाइक की बुकिंग
इस बारे में बात करते हुए हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निरंजन गुप्ता ने कहा, "हम हार्ले-डेविडसन X440 के उत्पादन और डिलीवरी की तैयारी कर रहे हैं। इसकी बुकिंग हमारी उम्मीदों से अधिक हो गई है और इसलिए हमने ऑनलाइन बुकिंग चैनल को अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है।"
अभी तक इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं है कि इस बाइक की कितनी यूनिट्स बुक हो चुकी हैं।
टेस्ट ड्राइविंग
अक्टूबर में शुरू होगी बाइक की डिलीवरी
हीरो मोटोकॉर्प राजस्थान स्थित अपनी फैक्ट्री में हार्ले डेविडसन X440 का उत्पादन शुरू करने वाली है। इस बाइक की डिलीवरी अक्टूबर, 2023 से शुरू होगी। डिलीवरी शुरू होने के बाद कंपनी इस बाइक की बुकिंग फिर शुरू करेगी।
HT ऑटो की मानें तो दूसरे बैच की बुकिंग के दौरान हीरो इस बाइक की कीमत में भी बढ़ोतरी कर सकती हैं। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
लुक
कैसा है हार्ले डेविडसन X440 का लुक?
लुक की बात करें तो लेटेस्ट बाइक हार्ले डेविडसन X440 को नियो-रेट्रो लुक मिला है।
इस मोटरसाइकिल में मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक गोल LED हेडलैंप, गोल साइड मिरर, बड़े हैंडलबार, एक सिंगल-पीस स्टेप-अप सीट, एक साइड-माउंटेड डबल-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम और एक आकर्षक LED टेललैंप के साथ एक नए लुक वाला टेल सेक्शन दिया गया है।
इसमें सिंगल-पॉड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी उपलब्ध है और यह डिजाइनर मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील्स के साथ आती है।
इंजन
बाइक में दिया गया है 440cc का इंजन
दोपहिया वाहन हार्ले-डेविडसन X440 में 440cc का सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 27hp की पावर और 38Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह बाइक करीब 180 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। साथ ही यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में करीब 30 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है।
जानकारी
क्या है इस बाइक की कीमत?
भारतीय बाजार में हार्ले-डेविडसन X440 को 3 वेरिएंट्स में उतारा गया है। इस बाइक को 2.29 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 2.69 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।