ओला इलेक्ट्रिक बना रही देश की सबसे बड़ी सेल गिगाफैक्ट्री, इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण में आएगी तेजी
क्या है खबर?
ओला इलेक्ट्रिक ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है।
कंपनी ने हाल ही में अपने सेल गिगाफैक्ट्री का निर्माण शुरू कर दिया है।
फैक्ट्री का निर्माण शुरू होने को लेकर कंपनी के CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है।
उन्होंने लिखा है, "यह भारत का सबसे बड़ा और दुनिया के सबसे बड़े सेल कारखानों में से एक होगा।"
फायदा
तमिलनाडु के लोगों को मिलेगा रोजगार
इस साल के अंत तक 5 गीगावाट-घंटे (GWh) प्रति वर्ष की प्रारंभिक क्षमता के साथ सेल फैक्ट्री चालू होने की उम्मीद है।
यह उच्च गुणवत्ता वाले बैटरी सेल निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जो इलेक्ट्रिक वाहनों को पावर देने के लिए आवश्यक है।
ओला के इस प्रयास से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा।
फैक्ट्री का निर्माण तमिलनाडु में किया जा रहा है, जिससे वहां के करीब 10,000 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा।