भारत में धूम मचाने के लिए अगस्त में लॉन्च होंगे ये दोपहिया वाहन
भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियां एक के बाद एक नई बाइक्स लॉन्च करती रहती हैं। देश में इनकी जबरदस्त मांग है और ग्राहक इन्हे पसंद भी कर रहे हैं। अगर आप भी कोई दोपहिया वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए अगस्त, 2023 में देश में लॉन्च होने वाली कुछ अपकमिंग बाइक्स और स्कूटर के बारे में जानकारी लेकर लाए हैं। आइये इनके बारे में जानते हैं।
TVS क्रेओन इलेक्ट्रिक स्कूटर: अनुमानित कीमत 1.2 लाख रुपये
कुछ दिन पहले TVS ने अपने नए TVS क्रेओन इलेक्ट्रिक स्कूटर की टीजर इमेज जारी की थी। इस स्कूटर को 4 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। क्रेओन के पावरट्रेन की कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान है कि कंपनी इसे 4.56kWh बैटरी पैक के साथ उतार सकती है, जिसकी मदद से यह स्कूटर फुल चार्ज में 140 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगा।
TVS अपाचे RR 310: कीमत करीब 2.72 लाख रुपये
TVS मोटर अपनी TVS अपाचे RR 310 को स्पोर्टी ग्राफिक्स और शानदार डिजाइन के साथ 15 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। इस बाइक में मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल की सीटें और अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसमें TVS प्रो-टॉर्क एक्सट्रीम टायर्स के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। RR 310 में 313cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 33.5hp की पावर और 27.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
एथर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर: अनुमानित कीमत 1.1 लाख रुपये
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता एथर एनर्जी ने अपने नए एथर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। यह स्कूटर 3 अगस्त को लॉन्च हो सकता है। कंपनी के पोर्टफोलियो में यह सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा, जिसे सेगमेंट में एथर 450X से नीचे रखा जाएगा। इसे 3kWh क्षमता के बैटरी पैक के साथ उतारा जा सकता है, जो सिंगल चार्ज में 115 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा।
नई हीरो करिज्मा XMR 210: अनुमानित कीमत 1.5 लाख रुपये
अगस्त महीने में हीरो मोटोकॉर्प नई जनरेशन की करिज्मा XMR बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी बाइक को नए डिजाइन और स्पोर्टी लुक में उतारेगी। इसमें डिस्क ब्रेक और सिंगल-चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसमें आरामदायक राइडिंग और आसान हैंडलिंग की खासियत मिलेगी। बाइक में 210cc लिक्विड कूल्ड पावरट्रेन मिलेगा, जो करीब 25bhp का पावर और 30Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350: अनुमानित कीमत 1.8 लाख रुपये
क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अगले महीने अपनी नई रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 बाइक को भारत में लॉन्च करने वाली है। इसे 30 अगस्त काे देश में उतारा जा सकता है। इसे कंपनी के J-सीरीज प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें मौजूदा मॉडल में उपलब्ध 349cc का इंजन मिलेगा, जो 20.2ps की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक मिलेंगे।