Page Loader
होंडा रेबेल 500 और रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 में से कौनसी है पैसा वसूल? 
होंडा रेबेल 500 भारत में रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 से मुकाबला करेगी

होंडा रेबेल 500 और रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 में से कौनसी है पैसा वसूल? 

May 20, 2025
04:20 pm

क्या है खबर?

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने भारत में अपनी रेट्रो-आधुनिक क्रूजर मोटरसाइकिल रेबेल 500 को लॉन्च कर दिया है। होंडा रेबेल 500 को ब्लैक-आउट स्टाइलिंग के साथ सिंगल स्टैंडर्ड वेरिएंट में मैट गनपाउडर ब्लैक मेटैलिक रंग में पेश किया है। इसे गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में बिगबिंग डीलरशिप से बेचा जाएगा। यह भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 से मुकाबला करेगी। बाइक्स की तुलना से समझें दोनों मॉडल्स में से आपके लिए कौनसा बेहतर विकल्प हो सकता है।

लुक 

ऐसा है दोनों बाइक्स का लुक 

होंडा रेबेल 500 गोल LED हेडलैंप, कम सीट ऊंचाई (690mm), शानदार फ्यूल टैंक और बड़े टायर्स के साथ दमदार क्रूजर-स्टाइल मोटरसाइकिल दिखती है। दूसरी तरफ सुपर मीटियोर 650 चारों ओर क्रोम एलिमेंट्स के साथ अमेरिकी-स्टाइल की क्रूजर की तरह दिखती है। इसमें कम ऊंची सीट, चौड़े टायर के साथ टियर ड्रॉप आकार का मेटल फ्यूल टैंक और ट्विन एग्जॉस्ट है। यह 7 रंगों- एस्ट्रल ग्रीन, एस्ट्रल ब्लू, एस्ट्रल ब्लैक, इंटरस्टेलर ग्रे, इंटरस्टेलर ग्रीन, सेलेस्टियल रेड, सेलेस्टियल ब्लू में उपलब्ध है।

फीचर्स 

इन सुविधाओं से लैस है दोनों मोटरसाइकिल

रेबेल में ऑल-LED लाइट सेटअप के साथ LCD स्क्रीन है, जो सभी आवश्यक जानकारी दिखाता है, लेकिन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की कमी है। होंडा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के पास एक वैकल्पिक एक्सेसरी के रूप में एक USB चार्जिंग पोर्ट प्रदान करता है। सुपर मीटियोर में चारों तरफ LED के साथ ट्रिपर नेविगेशन पॉड है, जो TFT स्क्रीन के साथ आता है और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और SMS/कॉल अलर्ट के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। क्रूजर में USB चार्जिंग पोर्ट भी है।

हार्डवेयर 

ऐसे हैं बाइक्स के हार्डवेयर 

होंडा बाइक स्टील डायमंड टाइप फ्रेम के साथ शोवा के टेलिस्कोपिक फोर्क, ट्विन शॉक एब्जॉर्बर और 16-इंच के अलॉय व्हील्स से लैस है। इसमें 11.2-लीटर का फ्यूल टैंक, वजन 191 किग्रा है, जो सुपर मीटियोर (241 किलोग्राम) से 50 किग्रा हल्की है। डबल क्रैडल फ्रेम पर बनी सुपर मीटियोर में इनवर्टेड फोर्क, ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, आगे-पीछे 19/16-इंच के अलॉय व्हील और 15.7-लीटर के फ्यूल टैंक से लैस है। ब्रेकिंग के लिए दोनों में ड्यूल-चैनल ABS और डिस्क ब्रेक दिए हैं।

पावरट्रेन 

सुपर मीटियोर में शक्तिशाली है इंजन 

रेबेल 500 में 471cc, लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है, जो 8,500rpm पर 46.2PS की पावर और 6,000rpm पर 43.3Nm का टॉर्क देता है। दूसरी तरफ रॉयल एनफील्ड बाइक में 648cc, पैरेलल-ट्विन, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है। यह 7,250rpm पर 47PS की पावर और 5,650rpm पर 52.3Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसका टार्क होंडा बाइक से 9Nm ज्यादा है। ऐसे में सुपर मीटियोर को इंजन ज्यादा दमदार है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों बाइक्स में 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

कीमत 

इतनी है दोनों बाइक्स की कीमत 

होंडा रेबेल 500 के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 5.12 लाख रुपये है, जबकि रॉयल एनफील्ड क्रूजर बाइक की 3.68 लाख से 3.98 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है। इस हिसाब से सुपर मीटियोर 650 रेबेल से करीब 1.44 लाख रुपये सस्ती है। लुक, फीचर्स और इंजन के मामले में सुपर मीटियोर क्रूजर रेबेल से आगे दिखती है। इसके रंग विकल्प भी होंडा बाइक से अधिक हैं। ऐसे में हमारा वोट रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 को जाता है।