रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 बाइक 23 नवंबर को होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड अपनी नई गोन क्लासिक 350 बाइक को 23 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है। गोन क्लासिक एक फंकी दिखने वाली बॉबर-स्टाइल मोटरसाइकिल होगी, जो क्लासिक 350 के साथ अपने अधिकांश फीचर साझा करेगी। इसमें पिलियन सीट का सेटअप शॉटगन और क्लासिक 650 ट्विन के समान होने की संभावना है। इसमें पिछली सीट का विकल्प मिलेगा, जिसके बिना बाइक का वजन 197 किलोग्राम है, लेकिन सीट के साथ यह 9 किलोग्राम भारी है।
इन सुविधाओं से लैस होगी गोन क्लासिक
गोन क्लासिक 350 को नई पेंट स्कीम्स के साथ व्हाइटवॉल टायर्स के साथ पेश किया जाएगा। इसमें वायर-स्पोक व्हील्स होंगे और विकल्प के रूप में अलॉय व्हील्स की पेशकश भी की जा सकती है। नई बॉबर बाइक में रेट्रो डिजाइन के साथ उभरा हुआ एप हैंगर U-आकार का हैंडलबार, क्रोम रिंग और मेटल हेडलाइट कैप के साथ गोल हेडलैंप और 'टाइगर आई' पायलट लैंप मिलेंगे। इसमें अपडेटेड क्लासिक 350 की तरह सभी LED लाइट्स और LED इंडिकेटर मिल सकते हैं।
ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन
गोन में अन्य 350cc रॉयल एनफील्ड बाइक की तरह 349cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, J-सीरीज इंजन मिलेगा, जो 20hp की पावर और 27Nm टॉर्क पैदा करेगा। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। गोन क्लासिक का मुख्य फ्रेम क्लासिक 350 जैसा ही होने की संभावना है, लेकिन स्टाइल, पेंट विकल्प और राइडिंग पोजीशन में अंतर होने की संभावना है। यह दोपहिया वाहन रॉयल एनफील्ड के वार्षिक महोत्सव मोटोवर्स में लॉन्च होगी और कीमत 1.93-2.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी।