लॉन्चिंग की कतार में हैं ये 10 एडवेंचर बाइक, जानिए कब देंगी दस्तक
देश में एडवेंचर बाइक्स की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि दोपहिया वाहन निर्माता भी इस तरह के मॉडल लाने पर खास ध्यान दे रही हैं। आने वाले 2 साल के भीतर भारतीय बाजार में 10 एडवेंचर टूरिंग बाइक्स लॉन्चिंग की कतार में हैं। इनमें हीरो, होंडा, रॉयल एनफील्ड, KTM से लेकर ट्रायम्फ की मोटरसाइकिल शामिल हैं। आइए जानते हैं जल्द ही कौन-सी 10 एडवेंचर बाइक्स भारत में दस्तक देने जा रही हैं।
इसी महीने आ रही KTM की नई एडवेंचर बाइक
KTM मोटरसाइकिल की नई 390 एडवेंचर R को 14 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा और इसके साथ नया रोड-फोकस्ड एडवेंचर X वेरिएंट भी होगा। इसे हाल ही में EICMA 2024 में प्रदर्शित किया गया था। नए स्टील ट्रेलिस फ्रेम पर बनाई गई इस बाइक को नया लुक दिया है, जिसमें ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर शामिल किए हैं। इसमें नई KTM 390 ड्यूक जैसा शक्तिशाली इंजन मिलेगा और कीमत 2.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।
हीरो की 2 एडवेंचर बाइक देंगी दस्तक
हीरो मोटोकॉर्प की नई जनरेशन की एक्सपल्स 210 को अगले साल लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसमें XMR का नया 210cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा। इसके डिजाइन में बदलाव के साथ फीचर अपडेट किए गए हैं और कीमत शुरुआती कीमत 1.7 लाख रुपये हो सकती है। इसके अलावा नए 421cc इंजन के साथ एक्सपल्स 2026 में दस्तक देगी। बाइक में LED DRL के साथ एक स्टाइलिश LED हेडलैंप, बड़ी विंडस्क्रीन मिलेगी और कीमत 2 लाख रुपये के आस-पास होगी।
रॉयल एनफील्ड उतारेगी 3 बाइक्स
रॉयल एनफील्ड ने EICMA 2024 शो में हिमालयन इलेक्ट्रिक 2.0 प्रोटोटाइप बाइक को प्रदर्शित किया था, जो पिछले साल पेश किए प्रोटोटाइप का अपडेटेड वर्जन है। इस इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक को 2026 में लॉन्च किया जा सकता है और कीमत 4 लाख के आसपास होगी। इसके अलावा रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के रैली वर्जन और हिमालयन 650 पर भी काम चल रहा है, जिनके अगले साल तक पेश किए जाने की उम्मीद है और कीमत लॉन्च के समय पता चलेगी।
टाइगर स्पोर्ट 800 अगले साल आएगी
ट्रायम्फ ने पिछले दिनों टाइगर स्पोर्ट 850 की जगह टाइगर स्पोर्ट 800 को वैश्विक स्तर पर पेश किया था और इसे 2025 में भारत में लाया जाएगा। इसमें 798cc, इनलाइन 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 113bhp की पावर और 95Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसे 12 लाख रुपये के आस-पास कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा स्पीड 400 के प्लेटफॉर्म पर आधारित टाइगर 400 भी आने वाले सालों में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
नए लुक और फीचर में आएगी ट्रांसलैप XL750
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा 2025 ट्रांसलैप XL750 को डिजाइन में बदलाव, उन्नत सुविधाओं और बेहतर राइडिंग डायनामिक्स के साथ अगले साल पेश करेगी। इसमें अफ्रीका ट्विन से प्रेरित नए हेडलैंप, एयरफ्लो डक्ट के साथ नई विंडस्क्रीन दी गई है। लेटेस्ट बाइक में अपडेटेड स्विचगियर और सस्पेंशन सेटअप के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 5-इंच TFT डिस्प्ले मिलेगा। इस दोपहिया वाहन की कीमत मौजूदा मॉडल की 11 लाख रुपये से ज्यादा होगी।
वजन में हल्की होगी F 450GS एडवेंचर बाइक
BMW मोटरराड ने EICMA 2024 में F 450GS एडवेंचर बाइक कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है और अगले साल की शुरुआत में यूरोपीय बाजार में लॉन्च होगी। इसमें नया 450cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 47bhp की पावर देने में सक्षम है। यह वजन में काफी हल्की है और इसका वजन 175 किलोग्राम है। इसका निर्माण संभवतः भारत में TVS मोटर करेगी और यह अगले साल के मध्य तक लॉन्च होगी और नई KTM 390 एडवेंचर से मुकाबला करेगी।