रॉयल एनफील्ड की 750cc बाइक की दिखी झलक, जानिए कैसी होगी
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड 750cc क्षमता के बड़े इंजन के साथ नई बाइक पर काम कर ही है। यह कॉन्टिनेंटल GT 650 पर आधारित एक नई फेयर्ड मोटरसाइकिल होगी। इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसमें सबसे ज्यादा ध्यान देने योग्य बदलाव इसकी फेयरिंग है, जो पिछले टेस्ट म्यूल में देखी गई बिकनी फेयरिंग की तुलना में कम फैली हुई है। यह देखने में आकर्षक होने के साथ बेहतर एयरोडायनामिक क्षमता प्रदान करती है।
बाइक में क्लासिक लुक रहेगा बरकरार
आगामी बाइक में टर्न इंडिकेटर्स को फेयरिंग पर लगाया गया है और क्लासिक लुक को बनाए रखने के लिए सामने सिग्नेचर सर्कुलर LED हेडलाइट मिलती है। साथ ही टेस्ट म्यूल स्पोर्टी क्लिप-ऑन हैंडलबार से लैस है, जो कैफे रेसर सवारी स्थिति देती है। लेटेस्ट बाइक में लंबी सीट, अलॉय व्हील, ब्लैक एग्जॉस्ट और ट्यूबलेस टायर बाइक को आधुनिक लुक देते हैं। इसके अलावा फेयरिंग के अंदर डिजिटल डिस्प्ले यूनिट और ब्रेकिंग के लिए आगे ड्यूल डिस्क ब्रेक सेटअप दिया है।
ऐसा होगा बाइक का इंजन
मोटरसाइकिल में 750cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया जा सकता है, जो मौजूदा 650cc इंजन का अपग्रेड होगा। यह मौजूदा इंजन के 46bhp आउटपुट की तुलना में अधिक पावर प्रदान करने में सक्षम होगा। इंजन का आवरण भी नया है, जो मौजूदा 650cc इंजन से अलग है। इसके अलावा फ्रंट में ड्यूल डिस्क ब्रेक की सुविधा भी किसी रॉयल एनफील्ड बाइक में पहली बार मिलेगा। इस दोपहिया वाहन की कीमत 4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।