ट्रायम्फ टाइगर 900 बनाम KTM 890 एडवेंचर, जानिए कौन-सी एडवेंचर बाइक है दमदार
प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने पिछले हफ्ते इंडिया बाइक वीक 2023 में अपनी नई ट्रायम्फ टाइगर 900 बाइक से पर्दा उठाया था। साथ ही कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है। देश में इस बाइक का मुकाबला KTM 890 एडवेंचर से होगा, जो अपनी दमदार लुक के कारण ग्राहकों को काफी पसंद आती है। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है।
अधिक प्रीमियम दिखती है ट्रायम्फ टाइगर 900
ट्रायम्फ टाइगर 900 को ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनाया गया है। इसमें आगे 19-इंच और पीछे 18-इंच कास्ट एल्यूमीनियम के टायर दिए गए हैं। यह अपने मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक मस्कुलर दिखती है। इसमें साइड-माउंटेड अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम और एक बड़ी विंडस्क्रीन दी गई है। KTM 890 एडवेंचर को एल्यूमीनियम मोनोकोक फ्रेम पर बनाया गया है। आगे इसमें 19-इंच के, लेकिन पीछे 17-इंच के पहिये दिए गए हैं। विंडब्लास्ट से बचने के लिए इसमें भी विंडशील्ड है।
पावरफुल इंजन के साथ आती है दोनों बाइक्स
ट्रायम्फ टाइगर 900 में 888cc का लिक्विड-कूल्ड वाला DOHC, इन-लाइन 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8,750rpm पर 95PS की अधिकतम पावर और 7,250rpm पर 87Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। KTM 890 एडवेंचर में कंपनी ने 889cc, 4-स्ट्रोक, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया है, जो PASC एंटी-होपिंग क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह इंजन 103.5hp की अधिकतम पावर और 100Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
परफॉर्मेंस में कौन-सी बाइक है दमदार?
KTM 890 एडवेंचर बाइक 210 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है और यह 22 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है, वहीं ट्रायम्फ टाइगर 900 की टॉप स्पीड 202 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 19.1 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देगी।
दोनों बाइक्स में हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ट्रायम्फ टाइगर 900 में कॉर्नरिंग ABS, एक क्विक-शिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल और 6 राइडिंग मोड से लैस है। दूसरी तरफ KTM 890 एडवेंचर में ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, व्हीकल होल्ड कंट्रोल और 4 राइडिंग मोड मिलते हैं। सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इस दोनों बाइक्स में सामने की तरफ पूरी तरह से एडजस्ट करने योग्य इनवर्टेड फोर्क और पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट जोड़ा गया है।
कौन-सी बाइक है बेहतर?
भारत में नई ट्रायम्फ टाइगर 900 की कीमत इसके मौजूदा मॉडल से थोड़ी अधिक होगी, जिसकी कीमत 13.70 लाख रुपये से शुरू है। दूसरी तरफ KTM 890 एडवेंचर की कीमत 11.50 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है। भले ही नई ट्रायम्फ टाइगर 900 को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है, लेकिन पावरफुल इंजन, अधिक फीचर्स और कम कीमत होने के कारण हमारा वोट 890 एडवेंचर को जाता है। यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है।