क्या बजाज पल्सर N160 से धांसू है नई TVS अपाचे 160 4V? तुलना से समझिये
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS मोटर ने इंडिया बाइक वीक 2023 में अपनी नई TVS अपाचे 160 4V को पेश कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक के इंजन को अपडेट किया है और इसमें कई नए फीचर्स को भी जोड़ा है। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला बजाज पल्सर N160 से होगा। आइये बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है।
नेकेड-स्पोर्ट्स सेगमेंट में आती हैं दोनों बाइक्स
बजाज पल्सर N160 में मस्कुलर 14-लीटर फ्यूल टैंक, LED DRLs के साथ एक प्रोजेक्टर हेडलैंप, चौड़ा हैंडलबार, स्प्लिट-टाइप सीटें, एक अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम और LED टेललाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। TVS अपाचे RTR 160 4V में 12-लीटर का फ्यूल टैंक, एक डुअल-टोन सिंगल-पीस सीट, ऊंचा हैंडलबार, अपस्वेप्ट डुअल-बैरल एग्जॉस्ट सिस्टम और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इन दोनों बाइक्स में 17-इंच के डिजाइनर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
किस बाइक में है पावरफुल इंजन?
बजाज पल्सर N160 में 164.82cc का एयर-एंड-ऑयल-कूल्ड, 4-वाल्व वाला सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 15.8hp की अधिकतम पावर और 14.65Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ TVS अपाचे RTR 160 4V में 159.7cc का एयर-एंड-ऑयल-कूल्ड, 4-वाल्व वाला सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 17.4hp की अधिकतम पावर और 14.73Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इन दोनों बाइक्स के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
दोनों बाइक्स में मिलते हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बजाज पल्सर N160 और TVS अपाचे RTR 160 4V के दोनों पहियों पर डुअल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। RTR में राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और तीन राइडिंग मोड भी मिलते हैं। दोनों दोपहिया वाहन के सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए सामने की तरफ इनमें टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट दी गई है, जो हर तरह की सड़कों पर राइड को आसान बनाती हैं।
इनमें से कौन-सी बाइक है आपके लिए बेहतर?
भारत में बजाज पल्सर N160 की कीमत 1.31 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। दूसरी तरफ TVS अपाचे RTR 160 4V को लगभग 1.35 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया जा सकता है। पल्सर N160 एक बेहतरीन बाइक है और इसकी कीमत भी थोड़ी कम है, लेकिन बेहतर सुरक्षा तकनीक और शक्तिशाली 4-वाल्व इंजन और अधिक फीचर्स के कारण हमारा वोट TVS अपाचे 160 को जाता है। यह बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प है।