
जेनो एमारा इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन स्टार्टअप जेनो ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल एमारा लॉन्च की है। यह इलेक्ट्रिक बाइक 2025 के अंत तक सड़कों पर आने की उम्मीद है।
कंपनी ने इसे देश की पहली स्पोर्ट यूटिलिटी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (SUEM) बताया है, जो सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर की रेंज देगी।
बैटरी को पोर्टेबल चार्जर से 5-6 घंटे में और टाइप 6 फास्ट-चार्जिंग से 1 घंटे और 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, जबकि स्वैप स्टेशन पर 60-75 मिनट लगेंगे।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है बाइक
एमारा में एडवेंचर मोटरसाइकिल की तरह एक चोंच, LED हेडलाइट, 6.3-इंच का डिजिटल डैश और लंबी सीट से लैस है।
इलेक्ट्रिक बाइक में 17-इंच के व्हील, सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे ट्विन रियर शॉक है और इसमें 190mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है।
एमारा का कर्ब वेट 160 किलोग्राम, 100-लीटर रियर स्टोरेज बॉक्स और 30-लीटर लगेज पैनियर के साथ कई एक्सेसरीज पेश की गई हैं। इसमें जेरी कैन-स्टाइल बैटरी एक्सटेंशन की सुविधा होगी।
कीमत
इतनी है बाइक की कीमत
मोटरसाइकिल में एक मिड-ड्राइव परमानेंट मैग्नेट मोटर लगी है, जो 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 7.8 सेकेंड लेती है। इस बाइक की अधिकतम गति 90 किमी/घंटा है।
यह 30-डिग्री ग्रेडेबिलिटी के साथ खड़ी चढ़ाई में आसानी से दौड़ सकती है। इंजन की जगह 2 बैटरी पैक हैं, जो 4kWh की संयुक्त ऊर्जा क्षमता प्रदान करती हैं।
जेनो एमारा की कीमत पहले 5,000 खरीदारों के लिए 1 लाख रुपये है, जिसके बाद बढ़कर 1.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो जाएगी।