
2025 यामाहा FZ-S Fi हाइब्रिड भारत में लॉन्च, जानिए क्या किया है बदलाव
क्या है खबर?
जापानी कंपनी यामाहा ने भारत की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल FZ-S Fi हाइब्रिड का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। यह एक माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस बाइक है, जो इसके स्कूटर्स में मिलता है।
नई यामाहा FZ-S Fi हाइब्रिड में उन्नत तकनीक और शानदार डिजाइन के साथ 2 रंगों- रेसिंग ब्लू और सियान मेटैलिक ग्रे में पेश किया गया है।
आरामदायक लंबी यात्रा के लिए हैंडलबार स्थिति में बदलाव और एडजेस्टेबल स्विचगियर शामिल किया है।
लुक
ऐसा है बाइक का लुक
2025 FZ-S Fi हाइब्रिड में मस्कुलर लुक को बरकरार रखते हुए शार्प स्टाइलिंग एलिमेंट्स जोड़े हैं।
लेटेस्ट बाइक में एक नया डिजाइन का टैंक कवर बाइक के एयरोडायनामिक प्रोफाइल को बढ़ाता है, जबकि एयर इनटेक एरिया के भीतर इंटीग्रेटेड फ्रंट टर्न सिग्नल इसे आक्रामक और आधुनिक लुक देते हैं।
बेहतर एर्गोनॉमिक्स के लिए हॉर्न स्विच को फिर से लगाया है और एक एयरोप्लेन-स्टाइल का फ्यूल कैप जोड़ा है जो अतिरिक्त सुविधा के लिए ईंधन भरने के दौरान जुड़ा रहता है।
फीचर
इन फीचर्स से लैस है बाइक
यामाहा ने 4.2-इंच का फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पेश किया है, जो अब Y-कनेक्ट ऐप के जरिए स्मार्टफोन के साथ सहजता से जुड़ जाता है।
सिस्टम में टर्न-बाय-टर्न (TBT) नेविगेशन शामिल है, जो गूगल मैप से संचालित है। यह वास्तविक समय की दिशाएं, चौराहे की जानकारी और सड़क के नाम प्रदर्शित करता है।
कंपनी ने एक स्टार्ट एंड स्टॉप सिस्टम (SSS) भी शामिल किया है, जो काम नहीं करने पर इंजन को अपने आप बंद कर देता है।
पावरट्रेन
बाइक के इंजन में किया है बदलाव
2025 यामाहा FZ-S Fi हाइब्रिड में OBD-2B के अनुरूप 149cc, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन इंजन दिया गया है।
यह 7,250rpm पर 12.4PS की पावर और 5,500rpm पर 13.3Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
यह इंजन 20 फीसदी इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (E20) को भी सपोर्ट करता है। इंजन स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) से लैस है। इस दोपहिया वाहन की कीमत 1.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।