2025 होंडा लिवो मोटरसाइकिल लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर
क्या है खबर?
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने अपनी अपडेटेड 2025 लिवो कम्यूटर मोटरसाइकिल लॉन्च की है।
यह बाइक 3 रंग विकल्पों- ऑरेंज स्ट्राइप्स के साथ पर्ल इग्नियस ब्लैक, ब्लू स्ट्राइप्स के साथ पर्ल इग्नियस ब्लैक और पर्ल सायरन ब्लू में उपलब्ध है।
नई होंडा लिवो बाइक में अब OBD2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप अपडेटेड इंजन के साथ पेश किया है। यह हीरो पैशन, बजाज प्लैटिना 110 और TVS स्टार सिटी जैसी बाइक्स से मुकाबला करेगी।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस है यह बाइक
डिजाइन की बात करें तो होंडा लिवो मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ एक स्पोर्टी लुक में आती है। कंट्रास्टिंग रंग से घिरा टैंक कफन और फ्यूल टैंक, हेडलाइट और साइड बॉडी पैनल पर ग्राफिक्स इसे और आकर्षक बनाते हैं।
लेटेस्ट बाइक पारंपरिक पिलियन ग्रैब रेल के साथ एक लंबी सिंगल-पीस सीट से लैस है।
इस दोपहिया वाहन में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, रियल टाइम माइलेज, ECO इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर और गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसी कई जानकारी दिखाता है।
कीमत
इतनी है नई लिवो की कीमत
बाइक 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन से लैस है, जो 7,500rpm पर 8.7bhp की पावर और 5,500rpm पर 9.3Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है।
इंजन में कट-ऑफ सुविधा के साथ एक साइड स्टैंड सेंसर शामिल है। सस्पेंशन के लिए आगे RSU टेलीस्कोपिक फोर्क्स, पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर, 18-इंच के अलॉय व्हील और कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) मिलता है।
लिवो ड्रम वेरिएंट की कीमत 83,080 रुपये और डिस्क की 85,878 रुपये (एक्स-शाेरूम) है।