
2025 KTM ड्यूक 390 भारत में लॉन्च, जानिए क्या किया है बदलाव
क्या है खबर?
KTM मोटरसाइकिल ने भारतीय बाजार में अपनी 2025 ड्यूक 390 को लॉन्च कर दिया है। मोटरसाइकिल के नए मॉडल में एबोनी ब्लैक नामक एक नई पेंट स्कीम की पेशकश की गई है।
इसके अलावा नई KTM ड्यूक 390 में क्रूज कंट्रोल फीचर दिया है, जिसे बाएं हैंडलबार पर नए स्विचगियर द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है।
इन बदलावों के बावजूद दोपहिया वाहन निर्माता ने बाइक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।
फायदा
बाइक में नए फीचर से होगा यह फायदा
2025 KTM ड्यूक 390 में पेश किया गया क्रूज कंट्रोल फीचर निरंतर थ्रॉटल इनपुट के बिना निर्धारित गति को बनाए रखकर हाइवे पर राइडिंग को आरामदायक बनाता है।
इसे बाएं हैंडलबार पर दिए स्विच से कंट्रोल और TFT डिस्प्ले के माध्यम से निगरानी कर सकते हैं।
यह सिस्टम मोटरसाइकिल के ABS हार्डवेयर और इंजन मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर का उपयोग करके गति को कुशलतापूर्वक कंट्रोल करता है।
एबोनी ब्लैक के अलावा बाइक में इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और अटलांटिक ब्लू का विकल्प मिलता है।
पावरट्रेन
अब कैसा है बाइक का पावरट्रेन?
लेटेस्ट बाइक के अन्य फीचर और पावरट्रेन मौजूदा मॉडल के समान है। यह 399 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन से लैस है, जो 44.25bhp की पावर और 39Nm का टॉर्क देता है।
ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ आता है।
यह एडजेस्टेबल सस्पेंशन, कई राइडिंग मोड, लॉन्च कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS के साथ आती है। दोपहिया वाहन की कीमत पहले के समान 2.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।