2025 KTM ड्यूक 390 में मिलेगा क्रूज कंट्रोल, जानिए और क्या होगा बदलाव
क्या है खबर?
KTM मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में 2025 ड्यूक 390 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपडेटेड मोटरसाइकिल क्रूज कंट्रोल और एक नई पेंट स्कीम के साथ आएगी, जिसे गनमेटल ग्रे कहा जाता है।
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अपडेटेड मॉडल को लॉन्च करने की घोषणा नहीं की है, लेकिन बाइक डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है।
वर्तमान में KTM ड्यूक 390 को 2 रंगों- इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और अटलांटिक ब्लू में बेचा जाता है।
फीचर
इन सुविधाओं से लैस होगी ड्यूक 390
क्रूज कंट्रोल के अलावा KTM ड्यूक 390 का 2025 मॉडल एक नए स्विचगियर के साथ आएगा, जिसमें क्रूज कंट्रोल के लिए बटन होंगे।
लेटेस्ट बाइक में 5-इंच TFT क्लस्टर मौजूदा मॉडल के समान होगा। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट होगा, जो म्यूजिक कंट्रोल, इनकमिंग कॉल और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा देगा।
मोटरसाइकिल में लॉन्च कंट्रोल, राइडिंग मोड, नया ट्रैक मोड, सुपरमोटो ABS, क्विकशिफ्टर, सेल्फ-कैंसलिंग इंडिकेटर्स और स्पीड लिमिटर फंक्शन भी मिलता है।
पावरट्रेन
क्या पावरट्रेन में मिलेगा बदलाव?
KTM ड्यूक 390 के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। यह 399 cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ जारी रहेगी, जो 44.25bhp की पावर और 39Nm का टॉर्क देता है।
ट्रांसमिशन को आसान बनाने के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ आता है।
इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की 2.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहेगी। इस दोपहिया वाहन का मुकाबला ट्रायम्फ स्पीड 400, रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 और BMW G 310 R से है।