LOADING...
TVS RTS X सुपरमोटो बाइक के लुक की मिली झलक, जानिए कैसा होगा 
TVS RTS X सुपरमोटो बाइक भारत में अगले साल लॉन्च की जा सकती है

TVS RTS X सुपरमोटो बाइक के लुक की मिली झलक, जानिए कैसा होगा 

Mar 08, 2025
01:18 pm

क्या है खबर?

दिग्गज वाहन निर्माता TVS मोटर ने हाल ही में भारत में अपनी एक मोटरसाइकिल के पार्ट का पेटेंट कराया है। यह ऑटो एक्सपो 2025 में प्रदर्शित RTS X सुपरमोटो स्टाइल मोटरसाइकिल कॉन्सेप्ट की सीट है। सुपरमोटो स्टाइल वर्तमान में भारतीय बाजार में मुख्यधारा में नहीं है, लेकिन KTM मोटरसाइकिल आने वाले समय में भारत में 390 SMC R लॉन्च करने की संभावना है। इसी को देखते हुए अपाचे RTS के तहत इसे लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

डिजाइन 

ऐसी है RTS X की सीट

TVS ने भारत में RTS X की सीट का पेटेंट कराया है, जिसके आगे के दोनों छोर पर रिब्स हैं, जो राइडर को जांघों के आस-पास बेहतर पकड़ प्रदान करती हैं। पीछे की ओर इस सीट में एक स्पष्ट कट है। यहीं पर RTS X की टेललाइट्स सीटों में उभरी हुई हैं, जैसा कि कॉन्सेप्ट मॉडल में देखा गया है। ​​ डिजाइन की बात करें तो ऐसा लुक भारतीय बाजार में कंपनी के किसी भी मॉडल में नहीं मिलता है।

फीचर 

इन फीचर्स से लैस होगी बाइक 

बाइक में फ्यूल टैंक पर जेट फाइटर स्टाइल इंजन स्टार्ट बटन, बॉडी पैनल में छिपी हेक्सागोनल टिप के साथ अंडरसीट एग्जॉस्ट मिलता है। साथ ही पिल के आकार का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्लीक LED लाइट्स और 17-इंच के पहिये हैं। इसमें 300cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा है। मोटरसाइकिल 2.8 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। यह 2026 में लॉन्च हो सकती है और कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।