होंडा CB190TR नियो-रेट्रो रोडस्टर का डिजाइन पेटेंट, जानिए कैसा है लुक
क्या है खबर?
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता होंडा ने भारत में CB190TR नियो-रेट्रो रोडस्टर बाइक का डिजाइन पेटेंट कराया है। इस मोटरसाइकिल में इंजन और कुछ चेसिस पार्ट हॉर्नेट 2.0 से उधार लिया गया है।
होंडा CB190TR दिखने में CB300R के समान ही नजर आती है। इसे यहां लॉन्च किया जाएगा या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
अगर, इसे भारतीय बाजार में पेश किया जाता है तो यह बाइक का नया जनरेशन मॉडल होगा।
लुक
ऐसा होगा बाइक का लुक
डिजाइन की बात करें तो CB190TR में मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक फ्लैट हैंडलबार और थोड़ा पीछे सेट फुटपेग दिए गए हैं। साथ ही टैंक कफन और एक इंजन काउल भी है।
लेटेस्ट बाइक का पिछला हिस्सा स्मूथ दिखता है और यहां एक टायर हगर है, जिस पर नंबर प्लेट लगाई जाएगी।
इसके अलावा मोटरसाइकिल में सिंगल-पीस सीट, अपस्वेप्ट-एग्जॉस्ट, सामने अपसाइड डाउन फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट है। नियो-रेट्रो बाइक होने के कारण हेडलैंप, टर्न इंडिकेटर्स और इंस्ट्रूमेंट पैनल गोलाकार हैं।
इंजन
ऐसा है बाइक का पावरट्रेन
होंडा CB190TR में हॉर्नेट 2.0 के समान 184cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है, जो 16.7hp की पावर और 15.9Nm का टार्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
दोपहिया वाहन में अलॉय व्हील्स पर ट्यूबलेस टायर और ब्रेकिंग के लिए आगे-पीछे डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल-चैनल ABS और 12-लीटर का फ्यूल टैंक शामिल है।
इसकी कीमत हॉर्नेट 2.0 के समान 1.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।