रॉयल एनफील्ड गोन क्लासिक 350 के रंग विकल्पों की दिखी झलक, जानिए कैसे होंगे
रॉयल एनफील्ड 22 से 24 नवंबर के बीच होने वाले मोटोवर्स 2024 में गोन क्लासिक 350 से पर्दा उठाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले हाल ही में जारी किए एक टीजर में इस बॉबर बाइक के डिजाइन की झलक दिखाई है। इससे पता चलता है कि बाइक को कई ड्यूल-टोन रंगों में पेश किया जाएगा, जिसमें सियान, नारंगी, लाल से लेकर काले और बैंगनी रंग के विकल्प शामिल होंगे। प्रत्येक विकल्प के फ्यूल टैंक पर शानदार डिजाइन मिलेगा।
इन फीचर्स से लैस होगी गोन क्लासिक 350
गोन क्लासिक 350 मौजूदा क्लासिक 350 का थोड़ा संशोधित वर्जन है और अधिकांश बदलाव हार्डवेयर में देखने को मिलेगा। इसमें LED हेडलाइट और एक सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट के साथ क्लस्टर सफेद दीवारों वाले टायर्स, लंबे और U-आकार का हैंडलबार होगा, जो 1960 के दशक में लोकप्रिय रहा था। लेटेस्ट बाइक में सिंगल-सीट होगी, जो बॉबर बाइक की विशेषता है। इसमें वैकल्पिक एक्सेसरीज के रूप में एक अलग करने योग्य पिलियन सीट मिल सकती है।
बाइक में मिलेगा J-सीरीज इंजन
इस दोपहिया वाहन को 349cc, सिंगल-सिलेंडर J-सीरीज इंजन मिलेगा, जो 20bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क पैदा करता है और इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ड्यूल शॉक्स की सुविधा होने की उम्मीद है। ब्रेकिंग के लिए सिंगल और ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और बेस वेरिएंट में पीछे ड्रम ब्रेक की सुविधा होगी। गोन क्लासिक 350 की शुरुआती कीमत 2.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।