कावासाकी W175 हुई लॉन्च, TVS रेडर सहित इन बाइक्स से करेगी मुकाबला
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने इंडिया बाइक वीक में अपनी W175 स्ट्रीट बाइक को लॉन्च किया है। इस मोटरसाइकिल को रेट्रो-क्लासिक स्टाइल में उतारा गया है। कंपनी ने इसमें 177cc इंजन का इस्तेमाल किया है। यह एक बजट सेगमेंट की धांसू फीचर्स वाली बाइक है, जो देश में TVS रेडर, बजाज पल्सर N160 समेत की बाइक्स को टक्कर देने में सक्षम है। आइये जानते हैं कि भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला किन बाइक्स से है।
कावासाकी W175 के फीचर्स
कावासाकी W175 को सेमी-डबल क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है। इस बाइक में सेमी-डिजिटल रेट्रो-थीम वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा बाइक में गोलाकार मिरर, टियर ड्राप आकार का फ्यूल टैंक, गोल हेडलाइट्स और एक बड़ी सिंगल-पीस सीट मिलती है। इसमें 177cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 12.8bhp की पावर और 13.2Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। कावासाकी ने अपनी W175 बाइक को 1.35 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया है।
होंडा SP 125: कीमत 99,274 रुपये से शुरू
होंडा SP 125 भी एक दमदार बाइक है, जो कावासाकी W175 से मुकाबला करेगी। SP 125 में एक्सटेंशन के साथ एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, बॉडी-कलर्ड पिलियन ग्रैब रेल के साथ सिंगल-पीस सीट, साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम, एक LED हेडलैंप और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें राइडर की सुरक्षा के लिए फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर ड्रम ब्रेक, सिंगल-चैनल ABS, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। बाइक में 123.9cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन (10.7hp/10.9Nm) है।
TVS रेडर: कीमत 1.09 लाख रुपये से शरू
रेडर TVS मोटर की एक दमदार पेशकश है, जो कावासाकी W175 से मुकाबला करेगी। रेडर बाइक सिंगल और स्प्लिट-सीट वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें स्लोपिंग फ्यूल टैंक, एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डिजाइनर मिक्स्ड मेटल के पहिये दिए गए हैं। बाइक में फ्रंट डिस्क ब्रेक, रियर ड्रम ब्रेक, सिंगल-चैनल ABS, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर मोनो-शॉक यूनिट है। इस बाइक में 124.8cc का एयर-एंड-ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 15.3hp पावर और 11.2Nm टॉर्क जनरेट करता है।
बजाज पल्सर N150: कीमत 1.18 लाख रुपये से शुरू
बजाज पल्सर N150 भी कावासाकी W175 से मुकाबला करेगी। N150 में LEDs के साथ एक प्रोजेक्टर हेडलैंप, एंगुलर साइड मीरर, स्प्लिट-टाइप सीटें, अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम और LED टेललाइट जैसे फीचर्स हैं। राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बाइक में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल ABS, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। इस स्पोर्टी कम्यूटर बाइक में 164.82cc का एयर-एंड-ऑयल-कूल्ड, 4-वाल्व, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 15.8hp की पावर और 14.65Nm टॉर्क जनरेट करता है।
कीवे SR 250: कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरू
कीवे SR 250 का मुकाबला भी कावासाकी W175 से होगा। इस बाइक में एक प्रीमियम फ्यूल टैंक, एक ब्लैक-आउट राउंड हेडलैंप, एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट सिस्टम, एक गोलाकार टेललैंप यूनिट, एक सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17-इंच वायर-स्पोक व्हील दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इस बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल ABS, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और डुअल रियर शॉक एब्जॉर्बर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में 223cc का 2-वाल्व, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 16hp/16Nm आउटपुट देता है।