सितंबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री में होंडा ने मचाई धूम, जानिए कंपनी की सेल्स रिपोर्ट
भारतीय बाजार की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अगस्त महीने की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। पिछले महीने कंपनी ने कुल 4,62,523 यूनिट्स की बिक्री की थी। यह अगस्त, 2021 में बेची गई 4,31,594 यूनिट्स की तुलना में लगभग 7 प्रतिशत अधिक है। वहीं, निर्यात के मामले में भी कंपनी को 9 प्रतिशत फायदा हुआ है। आइये जानते हैं होंडा के लिए कैसा रहा अगस्त का महीना।
कैसी रही होंडा की घरेलू वाहनों की बिक्री?
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, होंडा की घरेलू बाजार बिक्री में पिछले साल की तुलना में 5 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 4,01,480 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी और इस अगस्त में यह आंकड़ा 4,23,216 यूनिट्स तक पहुंच गया है। पिछले महीने कंपनी ने 39,307 यूनिट्स का निर्यात किया है, जो पिछले साल मई में निर्यात की गई 30,114 यूनिट्स से काफी अधिक है।
जुलाई में कैसी थी कंपनी की बिक्री?
जुलाई में कंपनी को अपनी घरेलू बाजार बिक्री में पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत का फायदा हुआ था। कंपनी ने इस साल जून में 3.85 लाख यूनिट्स की बिक्री की थी और इस जुलाई में यह आंकड़ा 4.43 लाख यूनिट्स रहा। इस हिसाब से मासिक आधार पर भी कंपनी को 15 प्रतिशत का फायदा हुआ था। जुलाई, 2022 में कंपनी ने भारत कुल 4.02 लाख वाहनों की बिक्री की। वहीं, लगभग 42,295 वाहनों को निर्यात किया गया।
पिछले हफ्ते कंपनी ने बढ़ाए हैं अपने दोपहिया वाहनों के दाम
पिछले हफ्ते ही दोपहिया वाहन निर्माता होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी चुनिंदा बाइक्स और स्कूटरों की कीमतों को बढ़ाने की घोषणा की थी। कंपनी इनकी कीमतें 17,340 रुपये तक बढ़ा दिया है। ऐसा पहली बार नहीं है जब कंपनी ने अपनी बाइक्स के दाम बढ़ाए है। इससे पहले भी कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में उपलब्ध बाइक्स की कीमतों में इजाफा किया था। जानकारी के अनुसार, इनपुट लागत में हो रही बढ़ोतरी के कारण होंडा इनकी कीमतें बढ़ा रही है।
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने को तैयार है होंडा
जानकारी के लिए बता दें कि होंडा इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कदम रखने को पूरी तरह से तैयार है। वर्तमान में कंपनी एक्टिवा स्कूटर के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे अगले साल तक भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। यह पहले से मौजूद बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ मुकाबला करेगा। एक्टिवा नेमप्लेट के साथ EV स्पेस में प्रवेश से होंडा को बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है।