धांसू लुक के साथ भारत में लॉन्च हुई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660, जानिए इसकी खासियत
ब्रिटिश ऑटोमेकर ट्रायम्फ ने भारत में अपनी टाइगर स्पोर्ट 660 बाइक लॉन्च कर दी है। हाइलाइट्स की बात करें तो बाइक का लुक आक्रामक है और इसमें स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सहित इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स दिए गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 की बुकिंग पिछले साल दिसंबर में ही शुरू कर दी गई थी और इसे आप 50,000 रुपये की टोकन मनी देकर प्री-बुक कर सकते हैं।
कैसा है बाइक का लुक?
डिजाइन की बात करें तो ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 बाइक को कंपनी की बहुचर्चित ट्राइडेंट 660 बाइक पर आधारित है, लेकिन इसके लुक में कई बदलाव किये गए हैं। बाइक में फुल-LED सेटअप, एक डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल, ट्रांसपैरेंट विंडस्क्रीन और 17-इंच के मिक्स्ड मेटल अलॉय-व्हील्स दिए गए हैं। इसे स्टील फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें ट्विन-पॉड हेडलैंप क्लस्टर, सिंगल-पीस सीट और अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ बेहद ही आकर्षक डिजाइन दिया गया है।
पॉवरफुल 660cc इंजन के साथ लॉन्च हुई है बाइक
ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 में ट्राइडेंट 660 बाइक की तरह 660cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 10,250rpm पर 80hp की पावर और 6,250rpm पर 64Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। आपको बता दें कि इस बाइक का वजन 206 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल कैपेसिटी 17.2 लीटर है। बाइक में लंबी ट्रैवल सस्पेंश के साथ दो राइडिंग मोड- रोड और रेन भी दिए हैं।
बाइक में दिए गए हैं ये फीचर्स
बाइक को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल से लैस किया गया है। वहीं, राइडर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 के फ्रंट व्हील पर डुअल डिस्क ब्रेक और रियर व्हील पर सिंगल डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
इस कीमत पर लॉन्च हुई है बाइक
भारत में ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 एडवेंचर बाइक को 8.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। साथ ही इस बाइक पर दो साल की असीमित माइलेज वारंटी दी जा रही है। बता दें कि यह ल्यूसर्न ब्लू, के साथ सैफायर ब्लैक, ग्रेफाइट के साथ सैफायर ब्लैक और कोरोसी रेड के साथ ग्रेफाइट रंग में उपलब्ध है। यह कावासाकी वर्सेस 650, इंडियन FTR 1200 और सुजुकी V-स्ट्रोम 650 जैसी मोटरसाइकिलों के साथ मुकाबला करेगी।