क्या येज्दी स्क्रैम्बलर को टक्कर दे पाएगी रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411? पढ़िए इनमें तुलना
रॉयल एनफील्ड ने अपनी स्क्रैम 411 बाइक को रेट्रो लुक के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को हिमालयन बाइक के ऑन-रोड मॉडल के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं इस साल की शुरूआत में येज्दी मोटर्स ने अपनी स्क्रैम्बलर बाइक को भारत में लॉन्च किया था। अगर आप इनमें से किसी एक बाइक को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए इनमें तुलना लेकर आए हैं।
ज्यादा आकर्षक दिखती है येज्दी स्क्रैम्बलर
डिजाइन की बात करें तो येज्दी स्क्रैम्बलर ज्यादा आकर्षक दिखती है। इसे डबल-क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें LED हेडलाइट्स और टेललैंप्स, ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक टाइप-सी चार्जर और स्पोक व्हील दिए गए हैं। स्क्रैम 411 को अधिक कॉम्पैक्ट और रेट्रो लुक दिया गया है। वहीं, नए हेडलाइट नैकेल और फ्यूल टैंक के चारों ओर लगेज माउंट्स को टैंक श्राउड्स दिया गया है। दोनों बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm है।
ज्यादा है रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 का वजन
येज्दी स्क्रैम्बलर बाइक में 15.5-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसका व्हीलबेस 1,403mm और वजन 182 किलोग्राम है। वहीं, रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 में 15-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसका व्हीलबेस 1,455mm और वजन 185 किलोग्राम है।
ज्यादा पॉवरफुल है स्क्रैम 411 का इंजन
येज्दी स्क्रैम्ब्लर में 334cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 29.7hp की पावर और 29Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, स्क्रैम 411 में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 411cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड SOHC इंजन दिया गया है। यह इंजन 6,500rpm पर 24.3hp की पावर और 4,000 से 4,500rpm पर 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन का ध्यान रखते हुए दोनों ही बाइक्स के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
कौन सी बाइक है आपके लिए बेस्ट?
भारतीय बाजार में स्क्रैम 411 की शुरूआती कीमत 2.03 लाख रुपये से शुरू है। वहीं, येज्दी ने अपनी स्क्रैम्ब्लर बाइक को 2.05 लाख रुपये की शुरूआती कीमत (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, दिल्ली) पर उपलब्ध है। भले ही येज्दी स्क्रैम्ब्लर में कई राइडिंग मोड्स और बेहतर लुक दिया गया है, लेकिन नए फीचर्स, ज्यादा पॉवरफुल इंजन, थोड़ी कम कीमत और रॉयल एनफील्ड ब्रांड होने के कारण हमारा वोट स्क्रैम 411 को जाता है
दोनों बाइक्स में मिलते हैं ये फीचर्स
स्क्रैम्ब्लर बाइक के फ्रंट और रियर दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगे हैं, साथ ही इनमें डुअल-चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और तीन राइड मोड: रोड, ऑफ-रोड और रेन भी दिए गए हैं। वहीं, स्क्रैम 411 में ABS के साथ दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया और इसमें किसी भी तरह का मोड नहीं है। दोनों बाइक के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं।