इस महीने होंडा की इन गाड़ियों पर मिल रही है छूट, जानिए कंपनी का ऑफर
होंडा मोटर्स साल की शुरुआत में ग्राहकों के लिए खास डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है, जिसमें कंपनी अपने चुनिंदा मॉडलों पर 36,000 रुपये तक के छूट दे रही है। कंपनी अपनी अमेज, जैज, WRV-V और होंडा सिटी जैसी गाड़ियों पर यह छूट दे रही है। कंपनी द्वारा दिया जा रहा यह ऑफर 31 जनवरी, 2022 तक ही लागू रहेगा। आप इन्हे नकद छूट, मुफ्त एक्सेसरीज, कॉर्पोरेट छूट, लॉयल्टी बोनस और एक्सचेंज बोनस के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।
होंडा अमेज: कीमत 6.32 लाख से शुरू
होंडा अपनी अमेज कार पर 6,000 के एक्सचेंज बोनस सहित 15,000 रुपये तक के ऑफर दे रही है। डिजाइन की बात करें तो सेडान में स्लोपिंग रूफ, क्रोम ग्रिल, LED हेडलाइट्स और 15-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील दिए गए हैं। केबिन में दो एयरबैग, पांच सीटें और 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 79.12hp/160Nm और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो 88.5hp/110Nm ऑउटपुट जनरेट करता है।
होंडा जैज: कीमत 7.65 लाख से शुरू
इस महीनें होंडा जैज को 12,147 रुपये मुफ्त एक्सेसरीज सहित 33,147 रुपये तक के छूट के साथ खरीदा जा सकता है। डिजाइन की बात करें तो इसमें क्रोम से घिरा ग्रिल, सनरूफ, LED हेडलैंप और रियर स्पॉयलर दिया गया है। कार में 7.0-इंच इंफोटेनमेंट कंसोल और दो एयरबैग के साथ बड़ा 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो अधिकतम 88.5hp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
होंडा WR-V: कीमत 8.76 लाख रुपये से शुरू
होंडा अपनी WR-V SUV पर 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस सहित कुल 28,000 रुपये तक का लाभ दे रही है। डिजाइन की बात करें तो इसमें क्रोम ग्रिल, रूफ रेल, रियर स्पॉइलर और LED हेडलाइट्स दिए गए हैं। केबिन में दो एयरबैग, एक 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल और एक USB चार्जर भी उपलब्ध है। इसमें दो इंजनों का विकल्प दिया गया है। पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन जो 88.5hp/110Nm और दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 98hp/200Nm ऑउटपुट देता है।
होंडा सिटी: कीमत 11.16 लाख रुपये से शुरू
होंडा सिटी पर 10,000 रुपये तक के नकद छूट सहित 35,560 रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं। बता दें कि दिसंबर में इस कार पर लगभग 45,000 रुपये तक के छूट दिए जा रहे थे। डिजाइन की बात करें तो सेडान में क्रोमेड ग्रिल, डे टाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ LED हेडलाइट्स और 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है।
क्या आपको पता है?
होंडा एक जापानी कंपनी है। यह मोटरसाइकिल, कार, विमान (होंडाजेट) और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) बनाती है। कंपनी ने 2000 में अपना पहला ह्यूमनॉइड रोबोट असीमो (ASIMO) पेश किया था। होंडा ने 1949 में ड्रीम नाम से अपनी पहली मोटरसाइकिल बनाई, उसके बाद T360 मिनी पिकअप ट्रक और S500 स्पोर्ट्स कार भी पेश की। होंडा के मौजूदा पोर्टफोलियो में सिटी,सिविक, अमेज जैसी कार और गोल्ड विंग, CB/CBR सीरीज और Rebel 500 जैसी मोटरसाइकिलें शामिल हैं।