मई सेल्स रिपोर्ट: पिछले महीने कैसी रही बजाज ऑटो की बिक्री?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी मई, 2022 में की गई बिक्री के आंकड़े पेश कर दिए हैं। पिछले महीने कंपनी कुल 2,75,868 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही है, जो मई, 2021 में बेची गई 2,71,862 यूनिट्स की तुलना में एक प्रतिशत अधिक है। हालांकि, वाहनों के निर्यात में लगभग 15 प्रतिशत की कमी आई है। तो आइए, कंपनी की पूरी सेल्स रिपोर्ट के बारे में जानते हैं।
कोरोना के कारण पिछले साल गाड़ियों की बिक्री में आई थी गिरावट
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले साल इस दौरान देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे थे। ऐसे में देश में लॉकडाउन की स्थिति भी रही, जिसका असर ऑटोमोबाइल सेक्टर पर पड़ा और इसलिए वाहनों की बिक्री में काफी गिरावट आई थी।
मई में कैसी रही कंपनी के दोपहिया वाहनों बिक्री
मई, 2022 में बजाज ऑटो के दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई है। सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक, बजाज ऑटो को अपनी बाइक्स और स्कूटर्स की बिक्री पर 59 प्रतिशत का फायदा हुआ है। कंपनी ने पिछले महीने में कुल 96,102 यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जो मई, 2021 में 60,342 यूनिट्स थी। वहीं, पिछले महीने कंपनी ने 16,206 कमर्शियल वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल बेची गई 488 यूनिट्स की तुलना में 3,221 प्रतिशत अधिक है।
पिछले महीने कंपनी ने किया इतने यूनिट्स का निर्यात
बजाज ने मई, 2022 में कुल 1,53,397 यूनिट्स का निर्यात किया है, जिससे कंपनी के निर्यात में 15 प्रतिशत की कमी आई है। पिछले साल मई में यह आंकड़ा 1,80,212 यूनिट्स था। वहीं, मासिक आधार पर दोपहिया वाहनों की बिक्री में कंपनी को नुकसान हुआ है। बता दें कि अप्रैल, 2022 में कंपनी ने 1,20,389 यूनिट्स की बिक्री करने में सफल रही थी, जो पिछले महीने बेची गई 96,102 यूनिट्स की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक है।
नए 500cc इंजन पर काम कर रही बजाज
बजाज जल्द ही एक नई मोटरसाइकिल लाने वाली है। कंपनी ने हाल ही में एक नये नाम 'ट्विनर' को ट्रेडमार्क कराया है। ट्रेडमार्क सर्टिफिकेट के मुताबिक यह नाम मोटरसाइकिल और स्कूटर के लिए लिया गया है। वर्तमान में बजाज ऑटो KTM के साथ मिलकर नए मोटरसाइकिल पर काम कर रही है। साझेदारी के तहत 490cc के पैरेलल-ट्विन इंजन पर काम हो रहा है, जिसका इस्तेमाल दोनों कंपनियों के कई अपकमिंग मॉडलों में किया जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
हाल ही में बजाज ने अपनी मोटरसाइकिलों के लिए दो नए नाम पल्सर एलन और पल्सर एलिगेंज को रजिस्टर्ड किया है। हालांकि, इस बात की फिलहाल जानकारी नहीं है कि ये नाम किसी आगामी मॉडल के लिए होगी या अपडेटेड बाइक के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्हे मौजूदा फ्लैगशिप पल्सर 250 के तहत या आने वाले KTM 490 ट्विन सिलेंडर पर आधारित एक अधिक शक्तिशाली पल्सर के रूप में लाया जा सकता है।