मई में दोपहिया वाहनों की बिक्री में होंडा ने मचाई धूम, जानिए कंपनी की सेल्स रिपोर्ट
भारतीय बाजार की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने मई महीने की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। पिछले महीने कंपनी ने कुल 3,53,188 यूनिट्स की बिक्री की थी। यह मई, 2021 में बेची गई 48,763 यूनिट्स की तुलना में लगभग 669 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि सेमीकंडक्टर की कमी और देश में लॉकडाउन होने की वजह से पिछले साल इस दौरान कंपनी की बिक्री में भारी गिरावट रही थी।
कैसी रही होंडा की घरेलू वाहनों की बिक्री?
होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर की घरेलू बाजार बिक्री में पिछले साल की तुलना में 728 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी ने पिछले साल मई में 38,760 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी और इस मई में यह आंकड़ा 3,20,844 यूनिट्स तक पहुंच गया है। कंपनी ने बताया कि पिछले महीने कंपनी ने 32,344 यूनिट्स का निर्यात किया है, जो पिछले साल मई में निर्यात की गई 19,405 यूनिट्स से काफी अधिक है।
अप्रैल में कैसी रही होंडा की बिक्री?
अप्रैल में कंपनी को अपनी घरेलू बाजार बिक्री में पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत का फायदा हुआ था। कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में 2.4 लाख वाहन बेचे थे और इस अप्रैल में यह आंकड़ा 3.18 लाख दोपहिया वाहन बेचने का रहा। इस हिसाब से मासिक आधार पर भी कंपनी को 2 प्रतिशत का फायदा हुआ है। अप्रैल, 2022 में कंपनी ने कुल 3.61 लाख वाहनों की बिक्री की। इसमें से 42,295 वाहनों को निर्यात किया गया।
एयरबैग के साथ लॉन्च हुई है होंडा की यह बाइक
अप्रैल में होंडा ने अपनी 2022 गोल्ड विंग टूर लॉन्च कर दिया है। यह नया मॉडल जापान से कम्प्लीटली बिल्ट-अप (CBU) रूट के जरिए भारतीय बाजार में बेचा जाएगा। इसके डिजाइन में थोड़े बदलाव किये गए हैं। वहीं, नए फीचर्स के तौर पर इसमें एयरबैग को शामिल किया गया है। इसमें 1,833cc का लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक 24-वाल्व SOHC फ्लैट-6 इंजन मिलता है, जो 5,500 rpm पर 124.7 bhp की अधिकतम पावर और 4,500rpm पर 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में आपकी पकड़ मजबूत करने के लिए अपनी नई योजनाओं की घोषणा कर चुकी है। इसके तहत कंपनी ने आने वाले दशक में अनुसंधान और विकास पर 64 बिलियन डॉलर (लगभग 4,892 अरब रुपये) खर्च करने की योजना बनाई है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा था कि 2030 तक होंडा ने वैश्विक स्तर पर 30 इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल को लाने का लक्ष्य रखा है।