होंडा CB1000 बाइक की कीमत में हुई 10 लाख रुपये की कटौती, जानिए वजह
दिग्गज वाहन निर्माता होंडा जल्द ही अपनी सुपरबाइक CB1000RR फेरीब्लेड की कीमत में 10 लाख रुपये की कटौती की है। कंपनी ने नई कीमत के साथ इस बाइक को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में यह एक बेहतरीन बाइक है जो डुकाटी, कावासाकी और अप्रीलिया की स्पोर्ट्स बाइक्स को टक्कर देती है। हालांकि, कीमत अधिक होने के कारण इसकी मांग कम थी इसलिए बाइक की बिक्री को बढ़ाने के लिए यह कटौती की गई है।
कैसा है इस बाइक का लुक?
डिजाइन की बात करें तो होंडा CB1000RR में स्पोर्ट्स टूरर में फुली फेयर लुक देखने को मिलता है। जिसमें इंजन, अलॉय व्हील, स्लोपिंग फ्यूल टैंक, स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और स्टेप-अप सीट पर ब्लैक-आउट फिनिश मिलता है। साथ ही इसमें उभरी हुई विंडशील्ड, ऊपर की ओर मुड़ी हुई एग्जॉस्ट पाइप और डुअल-टोन पेंटवर्क मिलता है। लाइटिंग के लिए बाइक में लैप टाइमर के साथ LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फुल-LED लाइटिंग सेटअप दिए गए हैं।
पॉवरफुल इंजन के साथ आती है यह बाइक
होंडा CB1000RR में 998cc का फोर-सिलेंडर वाला 16-वाल्व का DOHC इंजन दिया गया है। यह एक लिक्विड-कूल्ड,इंजन है। ऑउटपुट की बात करें तो यह 10,500rpm पर अधिकतम 143.4hp की पावर और 8,250rpm पर 104Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह 299 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है। वहीं, यह मात्र 3.7 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
बाइक में मिलते हैं ये फीचर्स
राइडर की सुरक्षा और होंडा CB1000R को सड़को पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इसमें दोहरे चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे और पीछे के पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। वहीं, सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए बाइक में आगे की तरफ 43mm के इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक दिया गया है। बाइक में कई राइडिंग मोड्स मिलते हैं और यह अपनी दमदार परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है।
क्या है बाइक की नई कीमत?
भारतीय बाजार में इस बाइक की नई कीमत 23.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पहले यह 33 लाख के आस-पास आती थी।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारत में अपनी इस बाइक को पिछले साल लॉन्च किया था। यह एक रेस-परफॉरमेंस बाइक है जिसे सड़क पर चलाने के लिए स्ट्रीट लीगल बनाया गया है। पिछले महीने कूलिंग पाइप में आती खराबी के कारण कंपनी ने इस बाइक की 331 यूनिट्स को वापस बुलाया था। वर्तमान में कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर पर काम कर रही है और इन्हे जल्द ही पेश किया जाएगा।