मई में टोयोटा की बिक्री में आया उछाल, सेल्स रिपोर्ट से जानिए आंकड़े
इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसी बेहतरीन गाड़ियों की बिक्री करने वाली दिग्गज कंपनी टोयोटा ने मई महीने की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। पिछले महीने कंपनी ने कुल 10,216 गाड़ियों की बिक्री की है। सालाना आधार पर कंपनी की बिक्री में भारी बढ़ोतरी हुई है। वहीं अप्रैल, 2022 की तुलना में कंपनी को बिक्री में नुकसान हुआ है। बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन के चलते लगभग सभी कंपनियों की बिक्री प्रभावित हुईं थी।
पिछले महीने कैसी की बिक्री?
मई, 2022 में टोयोटा ने भारतीय बाजार में कुल 10,216 पैसेंजर वाहनों की बिक्री की है। यह पिछले साल इसी दौरान बेची गई केवल 707 यूनिट्स से लगभग 9,700 यूनिट्स अधिक हैं। वहीं, मासिक आधार पर कंपनी को बिक्री में 32 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल, 2022 में टोयोटा ने 15,085 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो पिछले महीने की तुलना में 4,869 यूनिट्स ज्यादा हैं।
अप्रैल में कैसी थी कंपनी की बिक्री?
इस साल अप्रैल में टोयोटा ने अपनी गाड़ियों की 15,085 यूनिट्स बेची थी, जो पिछले साल अप्रैल में बेचीं गई 9,622 यूनिट्स से 57 प्रतिशत अधिक थी। हालांकि, मार्च की तुलना में अप्रैल के आंकड़ों में लगभग 12 प्रतिशत की गिरावट देखी गई थी। जुलाई, 2017 के बाद टोयोटा किर्लोस्कर की सबसे ज्यादा 17,131 यूनिट की बिक्री मार्च, 2022 में हुई थी। भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे ज्यादा पकड़ SUV और MPV सेगमेंट में है।
शुरू हो चुकी है टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट की टेस्टिंग
पिछले महीने दिग्गज ऑटोमेकर टोयोटा ने भारत में अपनी टोयोटा फॉर्च्यूनर GR स्पोर्ट्स को लॉन्च किया था। खबर है कि कंपनी अब इस कार के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर भी काम कर रही है। हाल ही में नई टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जिससे इसके डिजाइन और फीचर्स की जानकारी मिलती है। यह माइल्ड-हाइब्रिड डीजल पावरट्रेन के साथ आएगी और इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
टोयोटा अपनी बेस्ट सेलिंग इनोवा कार के फेसलिफ्ट वेरिएंट पर भी काम कर रही है। इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी मौजूदा मॉडल को हाइब्रिड तकनीक के साथ दिवाली के आस-पास लॉन्च करने वाली है। जानकारी के अनुसार, फेसलिफ्टेड इनोवा में कई सारे अपडेट्स देखने को मिलेंगे। कार के डिजाइन में बदलाव किया जाएगा और केबिन में भी नए फीचर्स को शामिल किया जाएगा।