होंडा एलिवेट या किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, जानिए 11 लाख रुपये में कौन-सी SUV है बेहतर
जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी पहली कॉम्पैक्ट SUV होंडा एलिवेट लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस SUV को 4 वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। देश में इस गाड़ी का मुकाबला किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट से होगा, जिसे इसी साल जुलाई में लॉन्च किया गया है। ये दोनों गाड़ियां ADAS तकनीक से लैस हैं। आइये कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी आपके लिए बेहतर है।
होंडा एलिवेट को मिला है अधिक प्रीमियम लुक
होंडा एलिवेट को बॉक्सी लुक मिला है और यह देखने में भी काफी मस्कुलर लगती है। इसमें सामने हेक्सागोनल ब्लैक-आउट ग्रिल और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ चौकोर हेडलैंप दिए गए हैं। 2023 किआ सेल्टोस में बड़ी ग्रिल, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs), फॉगलाइट हाउसिंग के साथ नए डिजाइन का बंपर और नए मिक्स्ड मेटल के पहिए दिए गए हैं, जिससे यह SUV पहले से अधिक स्पोर्टी लगती है। लुक के मामले में एलिवेट अधिक प्रीमियम है।
डायमेंशन में कौन-सी गाड़ी है बड़ी?
किआ सेल्टोस की लंबाई 4315mm, चौड़ाई 1800mm और ऊंचाई 1620mm है, वहीं होंडा एलिवेट की लंबाई 4312mm, चौड़ाई 1790mm और ऊंचाई 1650mm है। इस हिसाब से सेल्टोस थोड़ी बड़ी है।
किआ सेल्टोस में है पावरफुल इंजन
नई होंडा एलिवेट में कंपनी का HEV मजबूत हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5-लीटर का 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन उपयोग किया गया है। यह इंजन 6,000rpm पर 119hp की पावर और 1,700rpm पर 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। किआ सेल्टोस में 1.5-लीटर की टर्बो पेट्रोल यूनिट दी गई है। यह इंजन लगभग 160hp की पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दोनों गाड़ियों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का विकल्प है।
एलिवेट में है सेगमेंट का सबसे बड़ा बूट स्पेस
एलिवेट में 458 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, जो इस सेगमेंट में आने वाली सभी गाड़ियों में सबसे अधिक है। कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में अब तक किआ सेल्टोस में सबसे अधिक 433 लीटर का बूट स्पेस मिलता था।
ADAS तकनीक के साथ आती हैं दोनों गाड़ियां
होंडा एलिवेट का केबिन काफी प्रीमियम है। इसमें फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स हैं। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में 10.1 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए डुअल LED स्क्रीन की सुविधा दी गई है। सुरक्षा के लिए दोनों गाड़ियों में ADAS तकनीक और 6 एयरबैग उपलब्ध हैं।
कौन-सी गाड़ी है बेहतर?
होंडा एलिवेट के SV ट्रिम को 11 लाख रुपये, V ट्रिम को 13.21 लाख रुपये, VX ट्रिम को 14.60 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इस गाड़ी के टॉप ZX मॉडल की कीमत 16 लाख रुपये है। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमतें 10.89 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। दोनों ही गाड़ियों में बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, आकर्षक लुक और अधिक फीचर्स के कारण हमारा वोट होंडा एलिवेट को जाता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
देश में SUVs की जबरदस्त मांग है। यही वजह है कि ऑटोमोबाइल कंपनियां भी इस सेगमेंट में अधिक फोकस कर रही है। पिछले एक साल में भारत में कई दमदार SUVs लॉन्च हुई हैं। एलिवेट को टक्कर देने वाली मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाईराइडर पिछले साल ही देश में दस्तक दे चुकी हैं। बता दें कि हुंडई भी अपनी क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल को अगले साल लॉन्च करने वाली है।