
मारुति सुजुकी जिम्नी से लेकर हुंडई एक्सटर तक, जून में देश में लॉन्च होंगी ये गाड़ियां
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में वाहनों की बिक्री तेज हो रही है। यही वजह है कि इस साल देश में कई नई और फेसलिफ्टेड गाड़ियां लॉन्च हुई हैं।
BMW X7, हुंडई आयोनिक-5, टाटा अल्ट्रोज CNG जैसी गाड़ियां इस साल लॉन्च हो चुकी हैं। वहीं मारुति सुजुकी जिम्नी, हुंडई एक्सटर और होंडा एलिवेट जैसी कारों को जून महीने में देश में लॉन्च किया जा सकता है।
आइये इन सभी गाड़ियों के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
#1
मारुति सुजुकी जिम्नी: अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये
मारुति सुजुकी जिम्नी को 7 जून को भारत में लॉन्च किया जाएगा। बाजार में उतरने से पहले ही इस गाड़ी ने करीब 30,000 बुकिंग हासिल कर ली है और यह दो ट्रिम्स- जीटा और अल्फा में उपलब्ध होगी।
इस गाड़ी में ग्राहकों को ब्लूश ब्लैक, काइनेटिक येलो और पर्ल आर्कटिक व्हाइट रंगों के विकल्प मिलेंगे। इसमें 1.5-लीटर, नैचुरल एस्पिरेटेड K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 105hp की पावर और 134.2Nm का टाॅर्क जनरेट करेगा।
#2
हुंडई एक्सटर: अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपये
कार निर्माता हुंडई की नई एक्सटर कॉम्पैक्ट SUV को जून के अंत तक भारत में लॉन्च करेगी। इस गाड़ी में वॉयस कमांड से काम करने वाली स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल कैमरे वाला डैशकैम की सुविधा मिलेगी।
इस गाड़ी को 3 पावरट्रेन विकल्पों में लाया जाएगा, जिसमें एक 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल, दूसरा 1.2-लीटर बाई-फ्यूल कप्पा पेट्रोल इंजन और तीसरा CNG का विकल्प होगा।
साथ ही इसमें 5-सीटर केबिन मिलेगा।
#3
होंडा एलिवेट: अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये
कार निर्माता होंडा अपनी होंडा एलिवेट मिड-साइज SUV से 6 जून को पर्दा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
कंपनी इसी दिन गाड़ी के बारे में पूरी जानकारी देने के साथ बुकिंग शुरू करेगी। कुछ डीलर्स 11,000 रुपये से 21,000 रुपये की टोकन राशि पर इसे बुक कर रहे हैं। इसे जून में लॉन्च भी किया जा सकता है।
होंडा एलिवेट में 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो करीब 120bhp की पावर देने में सक्षम होगा।
#4
मर्सिडीज-AMG SL: अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये
लग्जरी कार निर्माता मर्सिडीज-बेंज की SL रोडस्टर की एक दशक बाद भारत में वापसी होने जा रही है। कंपनी इस गाड़ी की सातवीं जनरेशन को SL55 के नाम से 22 जून को लॉन्च करेगी।
यह देश में कंपनी का लोकप्रिय मॉडल रहा है और 2012 तक इसकी पांचवीं जनरेशन बेची जा रही थी। इसमें 4.0-लीटर ट्विन टर्बो, V8 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 478hp की पावर और 700Nm का टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
#5
मर्सिडीज-बेंज EQS SUV: अनुमानित कीमत 1.75 करोड़ रुपये
मर्सिडीज-बेंज अपनी EQS इलेक्ट्रिक SUV को भी लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह कंपनी की भारत में पहली स्थानीय रूप से असेंबल होने वाली लग्जरी इलेक्ट्रिक कार है।
कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में इसे पेश किया था। वहीं इस कार को 30 जून को भारत में लॉन्च करने वाली है।
यह कार दो तरह के बैटरी पैक के विकल्प के साथ आएगी। पहला इसमें 90kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जबकि दूसरा 107kWh बैटरी पैक मिलेगा।