Page Loader
किआ दे रही आईफोन 14 जीतने का मौका, जानिए कैसे मिलेगा 
किआ सेल्टोस ने 4 साल में बिक्री का 5 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार कर लिया है (तस्वीर: किआ)

किआ दे रही आईफोन 14 जीतने का मौका, जानिए कैसे मिलेगा 

Jun 06, 2023
12:04 pm

क्या है खबर?

किआ मोटर्स भारत में सेल्टोस SUV की 5 लाख यूनिट्स की बिक्री का जश्न मनाते हुए आईफोन 14 जीतने का मौका दे रही है। कंपनी ने किआ सेल्टोस का 'द लीजेंड ऑफ बैडएस' एंथम भी जारी किया है। इस एंथम पर सबसे अच्छा डांस करने वाले को आईफोन 14 इनाम में दिया जाएगा। अन्य विजेताओं को भी कई इनाम मिलेंगे। आपको #TheLegendofBadass के साथ सोशल मीडिया पर अपना वीडियो पोस्ट करना होगा और किआ इंडिया को टैग करना होगा।

खासियत

किआ सेल्टोस में मिलते हैं ये फीचर 

किआ सेल्टोस की कंपनी के निर्यात और घरेलू बिक्री में 55 फीसदी से अधिक भागीदारी रहती है। इस गाड़ी को BS6 फेज-2 और RDE एमिशन स्टैंडर्ड के हिसाब से मार्च में अपडेट कर उतारा गया था। यह कार 1.5-लीटर नैचुरल-एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन के विकल्प में आती है। इसके 5-सीटर केबिन में मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वेन्टीलेटेड सीटें और एयर प्यूरीफायर की सुविधा मिलती है। इस मिड-साइज SUV की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए सेल्टोस का वीडियो